Home News Business

घाटाेल एक्सईएन एपीअाे, गढ़ी के तीन एईएन का बाड़मेर तबादला

Banswara
घाटाेल एक्सईएन एपीअाे, गढ़ी के तीन एईएन का बाड़मेर तबादला
@HelloBanswara - Banswara -

राज्य सरकार ने मंगलवार देर शाम सार्वजनिक निर्माण विभाग में कई अभियंताअांे के तबादले किए हैं। इस तबादला सूची में बांसवाड़ा से दाे अधीक्षण अभियंता, दाे अधिशासी अभियंताअाें व तीन सहायक अभियंताअाें काे जिले से बाहर स्थानांतरित किया गया है, लेकिन उनके स्थान पर किसी अन्य काे नहीं लगाया गया है। एक्सईएन घाटाेल राजेंद्र कुमार परमार का 31 जनवरी 2021 काे रिटायरमेंट है, लेकिन एक माह पूर्व ही उन्हें एपीअाे कर जयपुर मुख्यालय कर दिया गया है। वहीं गढ़ी क्षेत्र के तीन सहायक अभियंताअाें का तबादला बाड़मेर किया गया है। तबादला सूची में बांसवाड़ा से रामस्वरूप बैरवा, तकनीकी सहायक, मुख्यालय काे वृत्त टाेंक में, क्वालिटी कंट्राेल विभाग के रविशेखर पुराेहित काे अधीक्षण अभियंता, जाेधपुर व अारएसअारडीसी के पीडी सत्यनारायण सामरिया का खंड बयाना में एक्सइर्एन के पद पर तबादला किया है। गढ़ी- खंड से अानंदपुरी के एईएन बबलूराम मीणा व उनकी पत्नी शीला मीणा, लाेहारिया के एईएन अनिल मीणा काे बाड़मेर, सज्जनगढ़ के एईएन हितेश कुमार गुप्ता का किशनगढ़बास तबादला किया। इनके अलावा अनूपसिंह मीणा काे बांसवाड़ा से साबला व याेगेश दिवाकर काे पदाेन्नत कर बांसवाड़ा से सहायक अभियंता भंूगड़ा, घाटाेल लगाया गया। उल्लेखनीय है कि जिला परिषद की हाल ही हुई बैठक में गढ़ी क्षेत्र में पीडफल्यूडी की खस्ताहाल सड़काें का मुद्दा छाया रहा था। बैठक में ही प्रस्ताव पारित कर लापरवाह रहे अधिकारियों काे बाड़मेर भेजे जाने का प्रस्ताव रखा गया था।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×