Home News Business

गलत एस्टीमेट बनने से ढाई माह बंद रहा बांसवाड़ा से दानपुर सड़क निर्माण, 3 करोड़ अतिरिक्त मिले, अब फिर शुरू हाेगा

Banswara
गलत एस्टीमेट बनने से ढाई माह बंद रहा बांसवाड़ा से दानपुर सड़क निर्माण, 3 करोड़ अतिरिक्त मिले, अब फिर शुरू हाेगा
@HelloBanswara - Banswara -

    मध्यप्रदेश-राजस्थान-गुजरात को कम दूरी से जोड़ने वाली बांसवाड़ा से रतलाम मार्ग पर बांसवाड़ा से दानपुर तक की सड़क का निर्माण कार्य पिछले ढाई माह से रुका पड़ा है। जिसका कारण राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कार्यालय 175 किलोमीटर दूर चित्तौड़ में होना है। एचसीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के राजू चौधरी ने बताया कि पहले 45 किलोमीटर लंबाई की सड़क पर डामरीकरण कार्य के लिए 14 करोड़ स्वीकृत हुए थे, लेकिन टेंडर स्वीकृत होने के बाद वर्क ऑर्डर 11 करोड़ का मिला। जब हम मौके पर निर्माण कार्य करवाने गए तो पता चला कि गड्ढों के भराव में काफी निर्माण सामग्री का उपयोग होना है। इसका कारण ये रहा कि सड़क निर्माण का एस्टीमेट ही गलत बनाया था। जिस पर हमने अधिक राशि की जरूरत बताते हुए डेविएशन के लिए आरएसआरडीसी में आवेदन किया और अब तीन करोड़ की राशि और स्वीकृत की गई है। जिसके तहत हम फिर से सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा रहे हैं।


    ये निर्माण भी होने हैं :

    {पर्यटन विभाग कार्यालय से कागदी पिकअप वियर तक फोर लेन रोड मय डिवाइडर।

    {आड़ी भीत और अन्य स्थानों पर रोड सेफ्टी पैरामीटर्स के अनुसार काम।

    {नेगड़िया पर हाई फ्लड लेवल पुल का निर्माण।

    {कागदी पिकअप वियर से होकर गुजरने वाले रोड पर केट आई लगाने का काम।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×