Home News Business

बांसवाड़ा को 50 डॉक्टर नए मिले

Banswara
बांसवाड़ा को 50 डॉक्टर नए मिले
@HelloBanswara - Banswara -

प्रदेशभर में लंबे समय से अटकी 735 नए डॉक्टरों काे नियुक्तियां दी गई हैं। जिन्हें तीन दिन में ज्वॉइनिंग देनी हाेगी। इसकाे लेकर बुधवार काे चिकित्सा विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें बांसवाड़ा को 50 नए डॉक्टर मिलेंगे। सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि प्रदेशभर में कुल 6 हजार 224 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, जिसमें से केवल 4 हजार 291 डॉक्टर ही नियुक्त थे। कुल 1 हजार 933 पद रिक्त चल रहे थे। जिसमें से 735 पदों पर भर्ती करने को लेकर लंबे समय से लिस्टिंग की जा चुकी थी, लेकिन पोस्टिंग नहीं दी गई थी। जिन्हें अब पोस्टिंग दी गई है। बांसवाड़ा में कुल 95 पद रिक्त थे, जिसमें से 50 भरेंगे, 45 पद अभी भी रिक्त रहेंगे। हाल में अजमेर को 20, अलवर को 15, बांसवाड़ा को 50, बारां को 30, बाड़मेर को 50, भरतपुर को 15, भीलवाड़ा को 40, बीकानेर को 18, बूंदी को 20, चित्तौड़गढ़ को 30, चुरु को 30, धौलपुर को 18, दौसा को 5, डूंगरपुर को 50, हनुमानगढ़ को 25, जयपुर प्रथम को 0, जयपुर द्वितीय को 0, जैसलमेर को 20, जालौर को 25, झालावाड़ को 12, झूंझुनू को 12, जोधपुर को 21, करोली को 15, कोटा को 5, नागौर को 25, पाली को 50, प्रतापगढ़ को 35, राजसमंद को 15, सवाईमाधोपुर को 10, सीकर को 7, सिरोही को 25, श्रीगंगानगर को 7, टोंक को 15 और उदयपुर को 20 डॉक्टर मिले हैं।

शेयर करे

More news

Search
×