Home News Business

बांसवाडा के व्यक्ति की कुवैत में कोरोना से मौत, पुराने कपड़ों से शव बनाकर अंतिम यात्रा निकाली, दाहसंस्कार भी किया, ताकि राख तो नसीब हो

Banswara
बांसवाडा के व्यक्ति की कुवैत में कोरोना से मौत, पुराने कपड़ों से शव बनाकर अंतिम यात्रा निकाली, दाहसंस्कार भी किया, ताकि राख तो नसीब हो
@HelloBanswara - Banswara -

कस्बे के नरवाली गांव के एक 45 वर्षीय युवक की कोरोना से संक्रमित होने पर कुवैत में मौत हो गई। युवक को 1 मई को श्वास लेने में दिक्कत और बुखार आने पर कुवैत के झाबरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 19 मई को उसने आखिरी सांस ली। मौत के बाद युवक के शव को कुवैत में ही दफनाया गया। इधर, परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिलने पर उन्होंने बुधवार को एक प्रतीकात्मक पुतला बनाकर अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने बताया कि अंतिम संस्कार क्रिया उसी रिवाजों से की गई। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पुतले की राख से आगे की रस्में पूरी की जा सकें।

ग्रामीणों ने बताया कि युवक पिछले 22 सालों से कुवैत में ही रोजगार के लिए है। एक साल पहले अपनी बेटी की शादी कराने के लिए घर आया था, इसके बाद नहीं आया। युवक के परिवार में उसकी पत्नी और चार बेटियां-एक बेटा है। जिसमें से जिसमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं एक वृद्ध मां भी है। परिवार में केवल 45 वर्षीय युवक ही रोजगाररत था। अब परिवार के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

शेयर करे

More news

Search
×