इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर का बेग चोरी:ज़िला अस्पताल की वारदात, चोर सीसीटीवी क़ैद, 4 हज़ार रुपए चुराए

शहर के बीच स्थित एमजी अस्पताल में इमरजेंसी आउटडॉर में डॉक्टर का बैग चोरी कर लिया। यह घटना देर रात की है। जानकारी के अनुसार एमजी अस्पताल में डॉ. शकिल की ड्यूटी थी, रात भर मरीजों को देखने के बाद सुबह करीब साढ़े 4 बजे उनकी चैंबर में ही आंख लग गई। इस दौरान अस्पताल में दाखिल हुए दो चोरों ने उनका चैंबर में ही रखा बैग उठाया और बाहर निकल गए। अस्पताल परिसर की बाउंड्री के पास जाकर बैग में रखा पर्स निकाल और उसमें रखे करीब चार से साढ़े चार हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद बैग वापस चैंबर में रख दिया। इस घटना की जानकारी होने पर सीसीटीवी चेक कराया तो उसमें आरोपी चोर कैद हो गए। डॉक्टर ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है।
