Home News Business

ज्योतिषियों ने कहा - कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन करनी होगी काफी मशक्कत

प्रतापगढ़
ज्योतिषियों ने कहा - कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन करनी होगी काफी मशक्कत
@HelloBanswara - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़। नगर परिषद चुनाव 2021 के परिणाम 31 जनवरी को आने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ज्योतिष आकलन के अनुसार यह बताया जा रहा है कि शहर में सरकार किसकी बनने वाली है। शहर की सत्ता का ताज किसके सिर होगा-भाजपा या कांग्रेस के। इसके लिए उन्हें क्या करना होगा। इन सारे सवालों के जवाब दे रहे हैं ज्योतिष विद ओंकारसिंह उनके द्वारा निकाय चुनाव को लेकर  जो निचोड़ निकाला गया कि प्रतापगढ़ नगर परिषद में कांग्रेस सरकार का योग जरूर है, लेकिन उनका यह भी कहना है कि यह आसान नही होगी। काफी कशमकश सत्ता पाने में होगी। ओंकारसिंह की यह भविष्यवाणी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय हैं। कईयों को मायूस कर रही है तो कईयों में नई ऊर्चा का संचार कर गई। ज्योतिषाचार्य ओंकार सिंह के अनुसार प्रश्न कुंडली मेष लग्न की कुंडली है मंगल स्वग्रही, दूसरे में राहु, पंचम ग्रह में चंद्रमा, अष्टम ग्रह में केतु, गुरु और शनि दसमेश में सूर्य और शुक्र है, लामेश में बुध बैठे हुए हैं इसमें कांग्रेस को बीजेपी की आपसी फूट का फायदा मिलेगा। कांग्रेस के लिए मंगल ग्रह फायदेमंद रहेगा। हालांकि बोर्ड गणित के अनुसार बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा सीटें मिल सकती है लेकिन फिर भी राजनीतिक गणित के अनुसार नगर परिषद प्रतापगढ़ का बोर्ड कांग्रेस का बनने वाला है। ज्योतिष के अनुसार कांग्रेस को 18-19 सीट और बीजेपी को भी लगभग 18-19 सीट मिलती हुई नजर आ रही है। इस बार के बोर्ड को बनाने में निर्दलीयों की अहम भूमिका हो सकती है। करीब 2 सीटें इस बार निर्दलीयों के खाते में जाने वाली है। ज्योतिष गणना के अनुसार बोर्ड बनाने में कॉन्ग्रेस ज्यादा भारी रहेगी। ज्योतिष का यह भी कहना है कि भाजपा की लहर पर उनके आपसी फूट भारी पड़ेगी और कांग्रेस को इसका पूरा फायदा इस बार बोर्ड बनाने में मिलेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार बीजेपी की कांग्रेस से ज्यादा सीट आने के बाद भी बीजेपी अपना बोर्ड बनाने में नाकाम साबित होगी। इस बार के चुनाव में विधायक रामलाल मीणा की कुंडली और राजयोग का फायदा पूरी कांग्रेस पार्टी को मिलने वाला है। कांग्रेस की कमान विधायक रामलाल मीणा ने संभाली थी वहीं भाजपा पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरी थी। दोनों ही पार्टी की नेतृत्व करने वालों में ज्योतिष के अनुसार विधायक रामलाल मीणा के भाग्य अधिक मजबूत है और इसका फायदा कांग्रेस को अपना बोर्ड बनाने में मिलेगा।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×