Home News Business

एएसपी के घर के ताले तोड़े, कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं, पूछने पर बोले- अफवाह थी

Banswara
एएसपी के घर के ताले तोड़े, कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं, पूछने पर बोले- अफवाह थी
@HelloBanswara - Banswara -

बताने से बचती रही पुलिस, वारदात के समय होमगार्ड चाय पीने गया था

शहर में भारी पुलिस बल तैनात करने के बावजूद चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों की हिमाकत देखिए कि उन्होंने एएसपी रामकृष्ण मीणा के आवास परिसर में घुसकर ताले चटकाए दिए। चूंकि, मामला एएसपी के खुद के घर से जुड़ा है इसलिए इसकी न कोई रिपोर्ट हुई और नहीं पुलिस इसे बता रही है। इस बारे में जब एएसपी से बात की तो उन्होंने हंसते हुए ऐसी किसी भी वारदात से साफ इनकार दिया। जब उन्हें नुकसान के बारे में पूछा तो उन्होंने इसे महज अफवाह बताया। इस संबंध में एसपी केसरसिंह शेखावत से कॉल के जरिये संपर्क करना चाहा तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।बाद में पुलिस के ही एक अधिकारी से बात की तो पहले उन्होंने ऐसी किसी भी जानकारी से साफ इनकार कर दिया। लेकिन जब पूरे यकीन से चोरी होने की बात कही तो तब अधिकारी ने जानकारी लेकर बताने को कहा। अधिकारी ने बताया कि यह सही बात है कि एएसपी के घर का ताला शरारती तत्व ने तोड़ा था, लेकिन कुछ चोरी नहीं हुआ था। एएसपी घर पर नहीं थे। होमगार्ड चाय पीने थड़ी पर चला गया था इतने में किसी ने ये हरकत कर दी थी। यह बात एक महीने पुरानी है। वारदात अगर एक महीने पुरानी है तब भी यह सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल है। क्योंकि सिविल लाइन अमूमन सुरक्षित कॉलोनी मानी जाती है। यहां हर क्वार्टर पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। अगर यहां पर एएसपी के मकान में ही जब चोर चोरी की हिमाकत कर डाले तो यह निश्चित ही चिंता का विषय है।

शेयर करे

More news

Search
×