Home News Business

हज यात्रा के नाम पर 13 जनों से 42 लाख की ठगी का अाराेपी गिरफ्तार

Banswara
हज यात्रा के नाम पर 13 जनों से 42 लाख की ठगी का अाराेपी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

हज की यात्रा के लिए वीजा बनवाने का झांसा देकर जिले के 13 जनों से 42 लाख रुपयों की धोखाधड़ी के एक केस में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अहमदाबाद के जमालपुरा के रफीक अहमद को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी एसआई सलीम मोहम्मद ने बताया कि मामला पिछले साल जनवरी का है। प्रार्थी नसीर मोहम्मद ने सितंबर में के दर्ज कराया था। नसीर ने रिपोर्ट में बताया था कि तब्बेक हज कॉर्पोरेशन अहमदाबाद के प्रोपराइटर यूसुफ मोहम्मद और रफीक मोहम्मद ने हज के लिए मक्का-मदिना ले जाने वीजा बनवाने के लिए 13 जनों ने संपर्क किया। जिनमें बागीदौरा के 5 जने, सवनिया, सागवाड़िया और खांदू कॉलोनी के प्रार्थी शामिल थे। प्रत्येक से 2.20 लाख रुपए लिए गए। लेकिन वीजा नहीं भेजी। इस पर जब प्रार्थियों ने संपर्क किया तो बताया कि वीजा में देरी हो रही है। बाद में प्रार्थियों से फिर एक-एक लाख और वसूला गया। लेकिन साल बीतने के बाद भी जब वीजा नहीं आया तो अहमदाबाद कंपनी कार्यालय गए। जहां वीजा नहीं आने पर रुपए लौटाने की बात कही तो चेक दिए गए। लेकिन, चेक भी अनादरित हो गए। इस पर सितंबर में कोतवाली में केस दर्ज कराया। पुलिस ने दो बार अहमदाबाद जाकर आरोपियों की तलाश की, लेकिन हत्थे नहीं चढ़े। एसआई ने बताया कि बाकि आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वीजा बनाने के नाम पर कई बार ठगी के मामले सामने आ चुकी हैं। इसमें से एक भी मामले में अभी तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। ग्रामीणों का मामना है कि पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने से ऐसे ठगों के हौसले मजबूत होते जा रहे हैं। यह आसानी से ग्रामीणों को विदेश जाने के नाम पर ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर में पिछले दिनों सामने आया था। जिसमें शहर के मॉल में ठग ने दुकान खरीदी और लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपए ऐठ लिए थे।

शेयर करे

More news

Search
×