Home News Business

जीजीटीयू के कुलपति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Banswara
जीजीटीयू के कुलपति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
@HelloBanswara - Banswara -

19 जुलाई को पूरा होगा कार्यकाल

बांसवाड़ा | गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी कार्यकाल 19 जुलाई को पूरा होने जा रहा है संभवतया कार्यकाल पूरा होने से पहले विश्वविद्यालय के नए कुलपति मिल सकते हैं क्योंकि फिलहाल डेढ़ माह का समय बचा है और विश्वविद्यालय ने इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कुलपति के लिए आवेदन भी जारी हो चुके हैं। विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञप्ति भी जारी की जा रही है। हालांकि यह प्रक्रिया स्वयं कुलपति सुधारी ने आज से 2 माह पहले ही शुरू कर दी थी जिन्होंने मॉम की मीटिंग बुलाकर बम के नॉमिनी के तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के रिटायर्ड प्रोफेसर पी एस वर्मा के नाम का प्रस्ताव पास करा दिया था। कुलपति के चयन के लिए राजभवन द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें राजभवन के नॉमिनी सरकार के नॉमिनी और यूजीसी के नॉमिनी और उनके मम्मी ने मिलकर 5 नाम तय कर सकती है जिसे राज्यपाल के समक्ष पेश किया जाएगा। जिसके बाद राज्यपाल मुहर लगाकर कुलपति के नाम की घोषणा करेंगे। वर्तमान कुलपति प्रो, कैलाश सोडानी ने 3 साल के करीब जिम्मा संभाला और कई राष्ट्रीय संगोष्ठी और खेल प्रतियोगिता करवा कर विश्वविद्यालय को पहचान दिलाई है।

शेयर करे

More news

Search
×