Home News Business

पादेड़ी जांव की अंकिता पाटीदार ने नीट में हासिल किए 611 अंक

Banswara
पादेड़ी जांव की अंकिता पाटीदार ने नीट में हासिल किए 611 अंक
@HelloBanswara - Banswara -

परतापुर| उपखंड गढ़ी के पादेड़ी गांव निवासी आर्मी में सेवारत कैप्टन रतनलाल पाटीदार की पुत्री अंकिता पाटीदार ने अपनी कठोर, मेहनत निष्ठा एवं लगन से पढ़ाई कर नीट परीक्षा 2020 में 611 अंक हासिल कर अपने सैनिक पिता सहित समाज एवं वागड़ का नाम रोशन किया। अंकिता ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस में एमबीबीएस कोर्स के लिए दाखिला लिया। जो भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है। अंकिता ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पादेड़ी से शुरू कर माध्यमिक शिक्षा सैनिक पिता के साथ रहकर आर्मी स्कूल में पूरी की। अंकिता पाटीदार समाज की पहली बेटी है जिसने उक्त कामयाबी हासिल की।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×