Home News Business

आनंदपुरी बीसीएमओ ने दहेज में मांगे 10 लाख, पत्नी भी संविदा पर डॉक्टर

Banswara
आनंदपुरी बीसीएमओ ने दहेज में मांगे 10 लाख, पत्नी भी संविदा पर डॉक्टर
@HelloBanswara - Banswara -

बिछीवाड़ा थाने में डॉ. राहुल डिंडोर सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एक संविदा चिकित्सक पत्नी ने अपने डॉक्टर पति, सास, ससुर समेत चार जनों के खिलाफ बिछीवाड़ा पुलिस थाने में दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी इंद्रजीत परमार मामले की जांच कर रहे हैं। आनंदपुरी नाना मुखिया निवासी आरोपी राहुल पुत्र चंपालाल डेंडोर, आरोपी चंपालाल, आरोपी इंदिरा पत्नी चंपालाल, आरोपी उमेश पुत्र चंपालाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार परिवादी वर्ष 2015 में जयपुर में पढ़ती थी। इस दौरान आनंदपुरी निवासी राहुल से परिचय हुआ। राहुल उस समय पढ़ाई कर रहा था। उसने शादी का झांसा देकर परिवादी का शोषण किया। इसके बाद शादी से इनकार कर दिया। इस पर परिवादी ने जवाहर सर्किल जयपुर में मुकदमा दर्ज कराया था।

प्रकरण दर्ज होने के बाद राहुल ने शादी का वायदा किया। 15 दिसंबर 2018 को विवाह का इकरारनामा बिछीवाड़ा में किया। 18 दिसंबर 2018 को वैदिक हिंदू सभा गाजियाबाद में रीति रिवाज से शादी की। विवाह के कुछ समय बाद राहुल डेंडोर, ससुर चंपालाल, सास इंदिरा, उमेश डेंडोर बिछीवाड़ा आए। इन्होंने कहा कि राहुल डॉक्टर है। उसकी कहीं भी शादी करते तो दहेज में 50 लाख रुपए मिलते। परिवादी के घर वालों से 10 लाख रुपए नकद मांगे। इस पर तनख्वाह पूरी राहुल को देने कहने लगे। पर, परिवादी ने 10 लाख रुपए देने से मना कर दिया तो परिवादी को रखने से इनकार कर दिया। साथ ही परिवादी व उसके माता-पिता के साथ गालीगलौज की। आरोपी राहुल ने परिवादी से मारपीट की। 23 जनवरी को आनंदपुरी से धक्का मारकर निकाल दिया। गालीगलौज कर रखने से इनकार कर दिया और राहुल की दूसरी शादी की बात करने लगे। इन्होंने दहेज के लिए परिवादी को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त किया। घर से निकाल दिया है। अब पुलिस जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में डॉ. राहुल ने कहा कि सभी आरोप झूठे लगाए गए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×