Home News Business

कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2021 : फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच शुरू

Banswara
कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2021 : फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच शुरू
@HelloBanswara - Banswara -

    कृषि पर्यवेक्षक भर्ती-2021 में भी फर्जी दस्तावेज लगा आरक्षित पदों पर नियुक्ति लेने के मामले में भास्कर के खुलासे के बाद अब जांच शुरू हो गई है। कृषि विभाग के आयुक्त कानाराम ने सभी जिलों के कृषि उप निदेशक के पत्र लिखकर फील्ड में कार्य कर रहे नवचयनित अभ्यर्थियों की दिव्यांग होने के प्रमाण पत्रों की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट भिजवाने का आदेश जारी किया है। पत्र में बताया है कि कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2021 के नवचयनित अभ्यर्थियों को प्रथम फिल्ड प्रशिक्षण के लिए जिला कार्यालय के अधीन नियुक्ति दी गई है, उनके खिलाफ मिली शिकायत के बाद अब इनकी जांच की जाए। साथ ही विभाग कृषि पर्यवेक्षक में चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन की प्रक्रिया पर भी रोक लगा रखी है, ताकि इनकी जांच के बाद सभी अभ्यार्थियों को जिला आंवटन किया जाए।


    खुलासे के बाद विभाग ने शुरू की जांच: 15 अप्रैल खुलासा हुआ था। इसमें अभ्यर्थियों ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर क्षैतिज आरक्षण का लाभ लिया है। साथ ही चयन प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय मेडिकल टीम भी नहीं बैठी। इसके चलते अभ्यर्थियों के दिव्यांग सर्टिफिकेट की जांच भी नहीं हो सकी। चयन बोर्ड की विज्ञप्ति में लिखा है कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक विशेष योग्यजन को भर्ती में आरक्षण का लाभ मिलेगा, लेकिन 30 प्रतिशत वालों के भी नियुक्ति दे दी।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×