Home News Business

तीसरे दिन आरोपी की गिरफ्तारी और सरकारी सहायता देने की बात पर बनी सहमति, 3 दिन से बंद धरियावद-मूंगाणा मार्ग को खोला

मूंगाणा
तीसरे दिन आरोपी की गिरफ्तारी और सरकारी सहायता देने की बात पर बनी सहमति, 3 दिन से बंद धरियावद-मूंगाणा मार्ग को खोला
@HelloBanswara - मूंगाणा -

मूंगाणा से संजय जैन की रिपोर्ट

मूंगाणा। पिछले 3 दिन से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर धरने पर बैठे आदिवासी समुदाय के लोगों को तीसरे दिन पुलिस और प्रशासन ने आर्थिक सहायता देने और पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद समुदाय के लोगों ने 3 दिन से जाम कर रखें धरियावद मूंगाणा मार्ग को खोल दिया है। एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि 3 दिन के बाद सरकारी सहायता देने और पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद समुदाय के लोगों ने प्रशासन की समझाइश पर प्रदर्शन को बंद किया है। बता दें कि हत्या के बाद से ही पिछले 4 दिनों से मृतक का शव उदयपुर अस्पताल में ही रखा हुआ था जिसे आज आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जाब्ते द्वारा मुंगाणा लाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पिछले 2 दिनों से कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और एसपी चुनाराम जाट सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मुंगाना कस्बे में ही रुके हुए हैं। आज समझाइस के बाद स्थिति नियंत्रण में आई है और 2 दिन से बंद मुंगाणा कस्बा फिर से खुल गया है। गौरतलब है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 जिलों से पुलिस का भारी मात्रा में जाता यहां तैनात किया हुआ था। पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को डूंगरपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से परिजनोंं ने मृतक के शव को भी लेने से इंकार कर दिया इस पर पुलिस ने अपने सूचना तंत्रर के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार कर परिवार केे लोगों को सरकारी सहायता देने की बात कही तब जाकर यह प्रदर्शन समाप्त हुआ हैै। 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×