Home News Business

बेटे के बाद माता-पिता भी काेराेना की चपेट में, एपीओ कर बीकानेर भेजा, प्रिंसीपल भी पाॅजिटिव

Banswara
बेटे के बाद माता-पिता भी काेराेना की चपेट में, एपीओ कर बीकानेर भेजा, प्रिंसीपल भी पाॅजिटिव
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में काेराेना संक्रमित अब सामने आने लगे हैं। जाे केस सामने आ रहे हैं, उनमें यह देखा जा रहा है कि पॉजिटिव के संपर्क में आने से ही लाेग पॉजिटिव हाे रहे हैं। मंगलवार काे जिला अस्पताल से जारी काेराेना की रिपोर्ट में 3 संक्रमित मिले हैं। जिनमें एक महिला और 2 पुरुष हैं। एक महिला और पुरुष दाे दिन पहले संक्रमित मिले एक इंजीनियर के माता-पिता ही हैं। जाे बेटे से संक्रमित हुए। बेटे के पॉजिटिव आने के बाद दाेनाें में सर्दी खांसी और जुकाम के लक्षण हाेने पर उन्होंने अपना सैंपल टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डाॅ. अश्विन पाटीदार ने बताया कि दाेनाें की सेहत सामान्य हैं, जिन्हें उपचार दिया गया है। उनसे बात कर फॉलोअप भी लिया गया है। वहीं दूसरा संक्रमित जिले की एक स्कूल का प्रिंसीपल है, जाे वर्तमान में बीकानेर निदेशालय में एपीओ चल रहा है। दाे दिन पहले ही वाे बीकानेर से लाैटा है, हल्के लक्ष्ण हाेने पर उसने भी अपना सैंपल टेस्ट कराया ताे रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शेयर करे

More news

Search
×