Home News Business

62 दिन बाद आज से चलेंगी 2 रोडवेज बसें

Banswara
62 दिन बाद आज से चलेंगी 2 रोडवेज बसें
@HelloBanswara - Banswara -

अभी केवल जयपुर और प्रतापगढ़ जिले के लिए ही सुविधा, चित्तौड़गढ़ और किशनगढ़ में ही रुकेगी


लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने के बाद अब राज्य सरकार की ओर से बसों के संचालन की अनुमति भी मिल गई है। इसी के तहत 62 दिन बाद शनिवार से जयपुर और प्रतापगढ़ के लिए रोडवेज बसें चलेंगी। लेकिन इनके टिकट ऑनलाइन ही बुक होंगे। एक बस बांसवाड़ा से जयपुर और दूसरी बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ चलेगी। बांसवाड़ा से जयपुर जाने वाली बस रोडवेज डिपो से सुबह 7.30 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह बस बांसवाड़ा-जयपुर के बीच केवल प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और किशनगढ़ में ही रुकेगी। बीच में यात्रियों को नहीं बिठाया जाएगा। उसके बाद अगले दिन जयपुर से सुबह 7.30 बजे निकलेगी जो शाम 6.30 बजे बांसवाड़ा आएगी। दूसरी बस बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ के लिए सुबह 9 बजे चलेगी, जो कहीं भी बिना रुके सीधे 11 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी, वहां से 11.30 बजे वापस निकलेगी जो दोपहर डेढ़ बजे बांसवाड़ा आएगी। दूसरे फेरे में बांसवाड़ा से 2 बजे रवाना होगी, जो 4 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी, वहां से शाम 4.30 बजे निकलेगी जो वापस शाम 6.30 बजे बांसवाड़ा पहुंच जाएगी। टिकट की केवल ऑनलाइन बुकिंग होगी। इसके लिए एप से या फिर ई मित्र से टिकिट बुकिंग करनी होगी। बस स्टैंड पर मास्क पहनने पर ही एंट्री दी जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×