Home News Business

प्रशासन ने अटकाए रोडवेज के 99.58 लाख रुपए

Banswara
प्रशासन ने अटकाए रोडवेज के 99.58 लाख रुपए
@HelloBanswara - Banswara -

प्रदेश में रोडवेज का महकमा जहां पहले से आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। वहीं कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार के आदेश के चलते श्रमिकों को घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन इस दौर में रोडवेज द्वारा चलाई गई बसों का भुगतान प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। ऐसे में अब रोडवेज को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए मुख्य सचिव को हस्तक्षेप करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने जिन जिला कलेक्टरों द्वारा रोडवेज को भुगतान नहीं किया है, उन सभी कलेक्टरों को जल्द से जल्द रोडवेज को भुगतान करने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें बांसवाड़ा जिला भी शामिल है। मुख्य सचिव के पत्र के अनुसार बांसवाड़ा जिले का रोडवेज का बकाया 99 लाख 58 हजार 334 रुपए है। प्रदेश के 22 जिला कलेक्टर द्वारा भुगतान नहीं किया जाना सामने आया है। वहीं सात जिलों द्वारा आंशिक भुगतान किया गया है। पूर्ण भुगतान करने वाले जिलों में अलवर, बारां, चूरू और कोटा जिले शामिल है। बकाया भुगतान के लिए रोडवेज के प्रबंध निदेशक द्वारा मुख्य सचिव को अवगत कराया गया था कि राज्य सरकार के 5 मई के आदेश के बावजूद भी कलेक्टर द्वारा नहीं किया गया है।

इससे पहले मुख्य सचिव बीबी गुप्ता ने लिखा कि कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन के बाद से लगातार श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के अभियान को राजस्थान में काफी तत्परता से क्रियान्वित किया है। लाॅकडाउन-2 के दौरान अप्रैल में तीसरे सप्ताह से फिर से जगह-जगह फंसे हुए लोगों को जिनमें श्रमिक प्रमुख थे, उनको घरों तक पहुंचाने और अन्य राज्यों में फंसे हुए श्रमिकों को राजस्थान में उनको घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया। मुख्य सचिव ने भुगतान की सूचना देने के भी आदेश दिए हैं।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×