Home News Business

ढाई लाख रुपए लेकर युवक की शादी करवाई, दुल्हन चार माह बाद भागी

ढाई लाख रुपए लेकर युवक की शादी करवाई, दुल्हन चार माह बाद भागी
@HelloBanswara - -

अरथूना थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय संजय पुत्र शंकरपुरी गोस्वामी ने 7 आरोपियों के खिलाफ शादी के झांसे में फंसाकर ढाई लाख रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में संजय ने बताया कि नंदौड़ निवासी नरेश भारती पुत्र किशन भारती, मीनाक्षी पत्नी नरेश, मूणीघाटी निवासी भंवरलाल पुत्र तुलसीराम नट, लाली पत्नी भंववरलाल, नारेला तहसील चित्तौड़ निवासी पूजा पुत्री सुरेश राजनट, सुरेश पुत्र हिम्मतराम, कांता पत्नी सुरेश ने युवती से शादी करवाने के नाम पर ढाई लाख रुपए ऐंठ लिए।

संजय ने बताया कि नरेश और मीनाक्षी करीब 1 साल पहले घर आए और शादी करवाने की बात कही। नरेश ने अच्छी और सुशील लड़की से शादी करवाने के झांसे में फंसाकर वहां से चले गए। 6 माह पहले संजय के गांव गोसाई का पारड़ा में नरेश, मीनाक्षी, भंवरलाल, लाली, सुरेश और कांता वैन में आए और गांव के ही प्रेमजी, संजय की माता कांता, पिता, कुरीया, कन्हैयालाल, धनपुरी के सामने पूजा की शादी संजय से करवाना तय किया गया। शादी के एवज में संजय से ढाई लाख रुपए लेना तय किया। परिवादी शादी के झांसे में आ गए और उसी समय 20 हजार रुपए नकद दे दिए। इसके बाद 16 नवंबर को पूजा को साथ लेकर सभी आरोपी फिर गोसाई का पारड़ा युवक संजय के घर आए, जहां 1 लाख 75 हजार रुपए पूजा के पिता सुरेश राजनट को शादी करवाने के एवज में देकर 100 रुपए के स्टाफ पर लिखाना तय हुआ।

शेयर करे

More news

Search
×