Home News Business

स्कूल मैदान बनाने की आड़ में काट दिया पहाड़, रोजाना हजारों टन मिट्टी ले जा रहा ठेकेदार

स्कूल मैदान बनाने की आड़ में काट दिया पहाड़, रोजाना हजारों टन मिट्टी ले जा रहा ठेकेदार
@HelloBanswara - -

 अवैध खनन : नवागांव स्कूल का मामला, सरपंच ने कहा- स्कूल प्रशासन करा रहा है कटाई, स्कूल प्रबंधक ने कहा- ग्राम पंचायत बना रही है खेल मैदान  

अवैध खनन पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सख्त टिप्पणी की है, लेकिन बांसवाड़ा में जिम्मेदार अफसरों को कोई फर्क नहीं पड़ता। यकीन नहीं होता तो शहर से सटे नवागांव में चले जाइए...। जहां जेसीबी लगाकर पहाड़ को काटा जा रहा है। रोजाना ठेकेदार ट्रैक्टरों में लादकर हजारों टन मिट्टी ले जा रहा हैं। जिम्मेदार खनिज अधिकारी बेखबर बने हुए है तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी है। वह इसलिए कि अवैध खनन का ये खेल स्कूल के लिए खेल मैदान बनाने की आड़ में किया जा रहा है। समतलीकरण के नाम पर यहां कई दिनों से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा काट दिया गया है। जहां से हजारों टन मिट्टी ठेकेदार ले जा चुका है। विरोध खेल मैदान का नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि इतने बड़े स्तर पर खनन के लिए जब स्वीकृति के बारे में पता किया गया तो किसी के पास कोई जवाब नहीं है।

अधिकारी, ठेकेदार से लेकर स्थानीय नेता सब चुप है। ऐसे में खेल मैदान की आड़ में हजारों टन मिट्टी की अवैध तस्करी की आशंका गहरा चुकी है। जब इस बारे में सरपंच और स्कूल प्रशासन से पूछा गया तो दोनों ने ही एक दूसरे पर ढोलकर मामले का पल्ला झाड़ दिया। दरअसल नवागांव स्कूल के पीछे 10 बीघा जमीन है। जिसमें पहाड़ और एक पानी की टंकी बनी हुई है। स्कूल प्रशासन चाहता था कि वहां पर बच्चों के लिए खेल मैदान बनाया जाए। इसके लिए ग्राम पंचायत के साथ बैठक की एसएमसी में निर्णय लिया गया। इसके बाद काफी समय तक वहां समतलीकरण का काम नहीं कराया गया। सूत्रों की माने तो समतलीकरण के लिए 10 लाख रुपए का बजट भी मंजूर किया गया था। लेकिन समय से काम नहीं होने के कारण वह लैप्स हो गया। इसके बाद भूमाफियाओं ने पहाड़ को काटकर मिट्टी ले जाना शुरू कर दिया। जब भास्कर संवाददाता को इस बारे में पता चला तो मामले की खोजबीन की गई तो मौके पर जेसीबी से खुदाई करते देखा गया। यहां तक की वहां पर ट्रैक्टर की ट्रॉली भी पड़ी हुई थी। इसके बाद जिम्मेदारों से इस संबंध में पूछा गया तो स्कूल प्रशासन ग्राम पंचायत पर और सरपंच स्कूल प्रशासन द्वारा काम करना बता रहा है। कोई भी यहां पर खुदाई कराने की जिम्मेदारी नहीं उठा रहा है।

इधर, आधे से ज्यादा पहाड़ काट दिया गया है। जबकि सचिव का कहना है कि उसे इस मामले में कुछ पता ही नहीं है।  

बदलते सरपंच पति के बयान  
यूं तो नवागांव की सरपंच पारी देवी है, लेकिन सारे मामले उनके पति शंकर लाल ही संभालते हैं, उनसे जब इस मामले में पूछा गया तो पहले तो उन्होंने कहा कि नरेगा में काम कराया जा रहा है। इसके बाद अपना बयान बदलते हुए उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन भामाशाह के जरिए खुदा रहे हैं।

मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है, किसी ने नहीं बताया कि कहा खुदाई चल रही है। मैं इस बारे में पता करूंगा। रनजन नेमा, सचिव, नवागांव  
एसएमसी में प्रस्ताव लिया था, ताकि स्कूल में मैदान बनाया जा सके। इसके लिए ग्राम पंचायत अपने स्तर पर समतलीकरण करा रही है। हेमंत पंड्या, प्रधानाचार्य, नवागांव स्कूल 

 

By Bhaskar

शेयर करे

More news

Search
×