Home News Business

ठगी का आरोपी भागकर साले के पास पहुंचा, पकड़ा गया

ठगी का आरोपी भागकर साले के पास पहुंचा, पकड़ा गया
@HelloBanswara - -

कोतवाली पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ ठगी का आरोपी बापूलाल 39 घंटे बाद ही गुरुवार को फिर पकड़ा गया। पुलिस ने आंबापुरा में तड़के 4 बजे उसे ससुराल जाते समय गिरफ्तार किया। बापूलाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने सादे कपड़ों में उसके ससुराल के बाहर रातभर नजर रखी। तड़के चोरी छिपे साले से मिलने आया तो पुलिस ने पकड़ लिया। बापूलाल पर अब पुलिस अभिरक्षा में भागने का केस भी दर्ज किया है। पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश कर महिलाओं से ठगी के मामले में पूछताछ के लिए रिमांड लेगी। दाे दिन पहले भागे बापूलाल को तलाशने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई थी। पुलिस टीमों ने उपला घंटाला, आंबापुरा, आरोपी के गांव हिम्मतपुरी के अलावा रतलाम तक तलाश की। कोतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए उसके रिश्तेदार, दोस्त और परिचितों से भी संपर्क साधा। आखिर इत्तला मिली कि 17 जुलाई की रात को बापू आंबापुरा के उसके साले से मिलने आ रहा है। इस पर पहले से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।  

गौरतलब है कि आंबापुरा, सज्जनगढ़ और पाटन क्षेत्र से 50 से 60 महिलाओं ने 15 जुलाई को एसपी केसरसिंह से मिलकर बापूलाल मईड़ा के खिलाफ स्वयं सहायता समूह को लोन दिलाने का झांसा देकर प्रत्येक महिला से 500 से 1000 रुपए वसूलने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बापूलाल को गिरफ्तार किया था। लेकिन 16 जुलाई को कोतवाली में पुलिस निगरानी में लापरवाही का फायदा उठाते हुए बापूलाल काेतवाली के पिछले दरवाजे से भाग छूटा। पुलिस हिरासत से आरोपी के भागने में लापरवाही या मिलीभगत रही या नहीं, इसकी डिप्टी प्रभातीलाल जांच कर रहे हैं। 

शेयर करे

More news

Search
×