Home News Business

विश्व गोरैया दिवस पर ली संरक्षण की शपथ

विश्व गोरैया दिवस पर ली संरक्षण की शपथ
@HelloBanswara - -

Banswara March 22, 2019 - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झांतला में विश्व गोरैया दिवस के उपलक्ष्य में उनके संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का कार्य करने वाली टीम वृक्षम् के सदस्यों को बच्चो को मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहित करने के लिए आमंत्रित किया गया |

प्रधानाचार्य अनंत जोशी ने बताया कि हर वर्ष 20 मार्च को विश्व गोरैया दिवस मनाया जाता है जिसके माध्यम से आज लुप्त होती गोरैया को बचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम विश्व स्तर पर आयोजित किये जाते हे इसी कड़ी में रा.उ.मा. वि.झांतलाइ भी इस बार एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो को गोरैया बचाने उनकी महत्ता तथा प्रकृति के साथ उनके संबंधों पर चर्चा हेतु टीम वृक्षम् को आमंत्रित किया गया |

टीम वृक्षम् के नीरज पाठक ने वर्तमान समय में गोरैया की घटती संख्या पर चिंता जताते हुए बच्चो से उनकी महत्ता पर बात की पाठक ने बच्चों से प्रकृति और पर्यावरण का पक्षियों से तथा वन्यजीवों से कितना गहरा रिश्ता है उसको भी समझाया और कहा कि अगर पक्षी संरक्षण करना है तो वनक्षेत्र को बचाना भी आवश्यक है क्योंकि पक्षी अपने प्राकृतिक आवास में ही सहज और सुरक्षित रहते है |

टीम के वरिष्ठ सदस्य गोपाल तलदार ने बच्चों को पक्षियों द्वारा पर्यावरण और प्रकृति की रचना में किस प्रकार सहयोग दिया जाता है उस पर चर्चा करि तथा औषधीय पौधों की जानकारी दी |

प्रधानाचार्य अनंत जोशी ने खाद्य श्रृंखला में पक्षियों ले महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा कि गोरैया खाद्य श्रंखला की विशेष कड़ी है जो कद में तो छोटी लगती है लेकिन उसका कार्य बहुत महत्वपूर्ण है | कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन द्वारा टीम के साथ मिलकर स्कूल प्रांगण में पौधे लगाने की बात कही तथा उनके संरक्षण हेतु ट्री गार्ड की आवश्यकता बताई जिसे टीम साथियो ने सहर्ष स्वीकार किया साथ ही टीम सदस्यों द्वारा स्कूल प्रांगण में पक्षियों के दाना-पानी हेतु सकोरों का वितरण भी किया |

कार्यक्रम में टीम वृक्षम् के गौरव पुरोहित, दीपेश सेठिया के साथ ही स्कूल स्टाफ के शांतिलाल मसार, नरेश जैन अशोक जमणा, कामिनी जोशी, शहनाज परवीन, प्रीति आचार्य, निशिता पण्ड्या, तनुजा चौबीसा, रीता त्रिवेदी उपस्थित रहे 

अंत में आभार प्रधानाचार्य अनंत जोशी ने माना कार्यलरं का संचालन हितेश भावसार ने किया |

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×