Home News Business

देश के ७२ वें स्वाधीनता दिवस बांसवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

देश के ७२ वें स्वाधीनता दिवस बांसवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
@HelloBanswara - -

Banswara August 15, 2018 :देश के 72वें स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुशलबाग मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस जिला स्तरीय समाराहे केे मुख्य आतिथि राज्य सरकार के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने ध्वजारोहण किया।

इस समारोह में राजेश पंचाल परेड कमाण्डर, एसआई प्लाटून कमाण्डर सम्पतलाल  मेवाड़ भील कोर के, एस.आई. राजेश कुमार जिला पुलिस की, रूपालाल बामनिया होम गार्ड्स पुरुष, सी. अण्डर ऑफीसर श्रुति मोल न्यु लूक गर्ल्स कॉलेज एनसीसी आर्मी, सार्जेन्ट उर्वि पण्ड्या न्यु लूक गर्ल्स स्कुल(छात्रा) एनसीसी आर्मी,  सार्जेन्ट रामराज गुर्जर एनसीसी आर्मी नूतन स्कूल के, साहिल खान नूतन उ.मा.वि.नेवी, राज राठौड भारती विद्या भवन बालक, सुश्री हर्षिता सौलंकी भारतीय विद्या भवन बालिका की, दिव्यांशी पंचाल न्यु लूक सी.सै. स्कूल बालिका की, देव शाह न्यु लूक सी.सै. स्कूल बालक की, निकुंज डिडोर विद्यानिकेतन मंदारेश्वर के नेतृत्व में परेड का संचालन हुवा ।

मंत्री धनसिंह रावत ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.

बैण्ड प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र
जिला मुख्यालय पर कुशलबाग मैदान में स्वाधीनता दिवस समारोह में बैण्ड प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा। राजस्थान पुलिस के सात सदस्यीय दल का महेन्द्र कुमार नेतृत्व में "जो चलो सिपाही, सारे जहां से अच्छा"  राजस्थानी धुन का वादन किया। चंद्रपाल गेट विद्यालय के 15 सदस्यीय दल का नेतृत्व कुसुम पडियार। विद्यानिकेतन मंदारेश्वर के 21सदस्यीय दल का प्रविण भोई। भारती विद्या भवन के 21 सदस्य दल का अनिकेत नागदरा। अंकूर स्कूल के 21 सदस्यीय दल का मुहम्मद होटल। न्यू लुक स्कूल के 22 सदस्यीय दल का नियम के नेतृत्व में हुवा।

सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान
जिले के 35 विशिष्टजनों का उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्वाधीनता दिवस समारोह में अतिथियों द्वारा प्र्रशंसा पत्र व स्मृति चिह््न देकर सम्मानित किया।

इसकेे उपरांत सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन नगर केे राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी 40 सभी विद्यालयों केे 877 छात्रों का सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सामूहिक व्यायाम के भव्य कार्यक्रम का मागदर्शन सोहनलाल कतीजा, भारतेन्दु शर्मा व नरेन्द्र त्रिवेदी ने किया।  शारीरिक शिक्षक मानशंकर गरासिया व लोकेश पण्ड्या के संचालक में हुवा। इस सामूहिक व्यायाम कार्यक्रम का नेतृत्व प्रज्ञा पब्लिक स्कूल के आरिश, मोडल स्कुल के प्रियांशं व सेन्टमेथ्यु स्कुल के सत्यदेव ने किया।

सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने सभीको लुभाया

इसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बन्सीलाल रोत के तत्वावधान में सामूहिक नृत्य गीत का आयोजन हुवा। 
इसमें राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी सहित कुल 15 विद्यालयों के 350 विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति हुई।  इसका संयोजन राउमावि चंद्रपोल बांसवाड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती चन्द्रिका शर्मा, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) के सोहन लाल कतिजा, व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पृथ्वीगंज स्कुल के  विमल त्रिवेदी के द्वारा किया गया।

इस नृत्य के लिए तैयार गीत को रैना नागर, दीपिका दीक्षित, सोनाली जोशी, कामना त्रिवेदी, बरखा जोशी, रेखा कंचरा, सोनम जैन, लता द्विवेदी, शीतल चौबीसा, स्नेहलता स्वर्णकार, गौरांग पंण्ड्या, उमंग नागर, हरगोविंद भावसार व घनश्याम जोशी, ने स्वर दिया। संदीप पंड्या की बोर्ड पर, अचल शाह कोंगो, पंकज त्रिवेदी ढोलक पर संगत किया। इस नृत्य गीत के बोल सर पे हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है . . . व लोक तंत्र का पावनतम त्यौहार आ गया है . . है। 

इस नृत्य गीत का संगीत संयोजन संदीप पंड्या ने किया है जबकि नृत्य संयोजन कपिल वशिष्ठ़ व पल्लवी वशिष्ठ ने, प्रस्तुति प्रबंधक घनश्याम जोशी है। नृत्य के ग्रंप लिडर सुश्री जिज्ञासा खराडी है। इसमें सोहनलाल कतीजा, भारतेन्दु शर्मा, नरेन्द्र त्रिवेदी तथा राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग रहेगा। राष्ट्रीयता के भाव और लोक संस्कृति के रंग लिए इस समूह नृत्य का मनोहारी कार्यक्रम राउमावि चंद्रपोल की प्रीति कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में प्रस्तुत हुवा।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×