Home News Business

7 दिवसीय कब मास्टर फलाॅक लीडर प्रशिक्षण शिविर, स्काउट एण्ड गाइड्स बांसवाडा

7 दिवसीय कब मास्टर फलाॅक लीडर प्रशिक्षण शिविर, स्काउट एण्ड गाइड्स बांसवाडा
@HelloBanswara - -

Banswara May 21, 2018 - हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय बाँसवाडा के तत्वाधान में सर्वोदय काॅलेज आॅफ बी.एस.टी.सी. बागीदौरा मे आयोजित हो रहें 7 दिवसीय कब मास्टर/फलाॅक लीडर प्रशिक्षण शिविर में का आज रविवार को सर्वधर्म प्रार्थना कें साथ समापन हुआ ।

जिला आॅर्गेनाइजर  राहुल सोनी ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में प्रशिक्षणार्थी को स्काउटिंग कें बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान कि गई, सामाजिक सेवाओ में अपनी सहयोग देना, विपरीत परिस्थितियों में अपनें आपको ढालना, सेवा कार्य, स्वच्छता आदि को अपने जीवन में उतारने तथा आने वाली भावी पीढी को भी स्काउटिंग के माध्यम से अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरीत करने के लिए आवहान किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीगर जैन संस्थापक (सर्वोदय काॅलेज) ने छात्र छात्राओ को अपने स्काउटिंग कें अनुभव से अवगत करवाया । कार्यक्रम का संचालन चित्रलेखा शुक्ला (राज्य प्रशिक्षण आयुक्त) ने किया। संस्था के प्रधानाचार्य प्रभुलाल ने अपने उद्बोधन मे एक बालक का सर्वांगिक विकास स्काउटिंग के माध्यम से सम्भव है। उक्त शिविर मे चन्द्रकान्त देवडा, सदैव कुमार प्रभुलाल रावत एवं नीरज पाटीदार, रोवर तोल सिह ताबियार आदि उपस्थित रहे। आभार जिला आॅर्गेनाइजर राहुल सोनी अभिव्यक्त किया।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×