Home News Business

चयनित शिक्षकों को नहीं मिली नियुक्ति, रात तक जिला परिषद के बाहर डटे रहे अभ्यर्थी

चयनित शिक्षकों को नहीं मिली नियुक्ति, रात तक जिला परिषद के बाहर डटे रहे अभ्यर्थी
@HelloBanswara - -

अब स्टे के कारण 18 तक अटकी प्रक्रिया, चयनितों अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे शिक्षक संगठनों ने लाठीचार्ज और बाल खींचने का किया विरोध, प्रतिनिधि मंडल से वार्ता में सीईओ ने मानी गलती  

समय पर आदेश जारी नहीं करने और पंचायत समिति में अनुमोदन नहीं होने के कारण बांसवाड़ा में रीट प्रथम लेवल के चयनित 969 अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई। पूरे मामले में जिला परिषद लापरवाही सामने आई है। इसके विरोध में चयनित अभ्यर्थियों ने जिला परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस प्रशासन ने इन पर लाठियां चलाई। इधर, बुधवार को नियुक्ति प्रक्रिया पर स्टे लगने के कारण गुरुवार को भी नियुक्ति आदेश नहीं दिए गए। बुधवार को नियुक्ति मांगने के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से की गई लाठीचार्ज की घटना के बाद भी अभ्यर्थियों ने हार नहीं मानी और गुरुवार सुबह से ही जिला परिषद के बाहर डेरा जमा दिया। उनके विरोध जारी रहा और परिषद के बाहर बैठकर सीईओ से बातचीत का इंतजार करते रहे। बुधवार को हुई घटना को देखते हुए गुरुवार को कई अभ्यर्थियों के परिजन भी उनके साथ पहुंचे। आखिर में दोपहर 3 बजे लंच से लौटे सीईओ लक्ष्मीकांत बालोत ने अभ्यर्थियों के 5 प्रतिनिधियों को अंदर बुलाया और करीब आधे घंटे तक चर्चा की। सीईओ ने वार्ता के दौरान सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों से भी फोन पर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर चर्चा की। वार्ता से बाहर लौटे अभ्यर्थियों ने बाहर आकर बताया कि सीईओ ने नियुक्ति देने की प्रक्रिया में जिला परिषद द्वारा कहीं कुछ खामियां रही हैं। यहां भी दूसरे जिलों की भांति नियुक्तियां दी जा सकती थी, नियमों के कारण नहीं दी जा सकी। लेकिन भरोसा दिया कि जब 18 फरवरी को स्टे हटेगा उसके कुछ ही घंटों में नियुक्ति आदेश सभी अभ्यर्थियों के हाथों में होंगे। सीईओ ने कहा कि अभी स्टे के दौरान आदेश नहीं दिए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए राज्यमंत्री अर्जुनसिंह सिंह बामनिया से भी बात की, जिन्होंने कहा कि पूरा मामला ध्यान है। मुख्यमंत्री को भी बताया दिया गया है। मामला आगे सुप्रीम कोर्ट में नहीं जाए इसके लिए शिक्षामंत्री द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।  
 

बातचीत के बाद भी नहीं माने अभ्यर्थी : सीईओ से वार्ता करने गए अभ्यर्थी तो वार्ता से आश्वस्त होकर बाहर आ गए, लेकिन इस वार्ता से बाहर बैठे अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हुए। इस कारण अभ्यर्थियों में आपस में भी कुछ विरोधाभास की स्थिति बनी। इस कारण दूसरे अभ्यर्थियों ने सीईओ से बात करने की अनुमति मांगी लेकिन अंदर नहीं जा सके। इनका विरोध था कि जब दूसरे दिन 13 और 14 फरवरी को नियुक्ति आदेश जारी कर सकते हैं तो बांसवाड़ा में अधिकारी क्यों लापरवाही बरत रहे हैं।

जिला परिषद ने भर्ती कर दी है, अपॉइंटिंग अथॉरिटी पंचायत समिति है। उनकी स्थाई समिति की मीटिंग के बाद ही आदेश जारी होते हैं। 12 फरवरी शाम को निदेशालय से ऑर्डर आया था, जिसमें बताया कि भर्ती प्रक्रिया के बारे बुधवार सुबह 10 बजे वीसी में बताया जाएगा। मीटिंग के बाद आदेश जारी कर रहे थे कि इस बीच कोर्ट से स्टे आ गया, ऐसे में नियुक्ति फिलहाल 18 फरवरी तक नहीं दी जा सकती। लक्ष्मीकांत बालोत, सीईओ बांसवाड़ा 

शेयर करे

More news

Search
×