Home News Business

स्वास्थ्य भवन में हुई समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य भवन में हुई समीक्षा बैठक
@HelloBanswara - -

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (स्वास्थ्य भवन) में मंगलवार को सभी बीसीएमएओ और चिकित्सा प्रभारियांे की समीक्षा बैठक हुई। सीएमएचओ डॉ. पीआर मीना ने सभी से चिकित्सा व्यवस्थाओं संबंधित जानकारी ली। लेबर रूम को लेकर जानकारियां जुटाई। मीना ने सख्त निर्देश दिए कि हर पेशेंट को डॉक्टर देखंेगे। मीना ने कहा कि अस्पतालांे में गंदगी मिलना शर्मनाक है। यह स्थिति अब नहीं मिलनी चाहिए। अस्पताल के हर वार्ड में प्रतिदिन साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। बैठक में आरसीएचओ डॉ. नरेंद्र कोहली ने टीकाकरण संबंधित जानकारी दी। एडिशनल सीएमएचओ डॉ. शाहनवाज खान, डीपीएम ललितसिंह झाला, डिप्टी सीएमएचअो डॉ. रमेश शर्मा ने व्यवस्थागत जानकारी ली। बैठक में एएनसी पंजीकरण, प्रसव पूर्व चार जांच, परिवार कल्याण की प्रगति, टीकाकरण, नि:शुल्क दवा योजना संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। जिला लेखाकार महिपालसिंह ने अकाउंट संबंधित जानकारियां दी। इस दौरान वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गोनाइजेशन के डॉ. अक्षय व्यास ने बताया कि 10 मार्च से पल्स पोलियो अभियान पूरे जिले में मनाया जाएगा। जिसमें 10 तारीख को बूथ पर और 11 और 12 को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही कलेक्टर महोदय से मीटिंग कर विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×