Home News Business

राम रेवाड़ी का जुलुस शहर में भव्यता और भाईचारे के साथ निकलना शुरू हुवा

राम रेवाड़ी का जुलुस शहर में भव्यता और भाईचारे के साथ निकलना शुरू हुवा
@HelloBanswara - -

Banswara September 20, 2018  जलझुलनी एकादशी (राम रेवाड़ी) पर बांसवाडा शहर भव्यता के साथ जुलुस शुरू हुवा, जिसमे बांसवाडा के 6 अखाड़े और 30 से ज्यादा राम रेवाड़ी निकलेगी, सभी अखाड़े आजाद चौक पर मिलेंगे और फिर सभी अखाड़े के सदस्य शक्ति प्रदर्शन करते हुए निकालेंगे।

अखाड़ों के पीछे-पीछे शहर के मंदिरों से पहुंची 30 से ज्यादा रामरेवाड़ी निकलेगी।

प्रत्येक अखाड़े और रामरेवाड़ी के साथ अलग-अलग से जाप्ता लगा हुवा रहेगा। जुलूस किशनपोल दरवाजा, पालारोड, सब्जीमंडी, सूरजपोल दरवाजा, चंद्रपोल दरवाजा, घंटाघर रोड, तेलियों की पीपली, पृथ्वीगंज, राजतालाब होते हुए अपने अपने स्थान पर पहुंचेगा।

शेयर करे

More news

Search
×