Home News Business

नवोदय प्रवेश परीक्षा: 100 प्रश्नों और जवाब देने के लिए 94 ही गोले

नवोदय प्रवेश परीक्षा: 100 प्रश्नों और जवाब देने के लिए 94 ही गोले
@HelloBanswara - -

Banswara May 20, 2018 नवोदय स्कूल में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए शनिवार सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे के बीच परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए और जवाब देने के लिए गोले 94 ही पाए गए।

 
इसकी गलती तलवाड़ा के हेमिश जैन ने पकड़ी जो की लोधा स्थित केंद्र पर परीक्षा देने गए थे, जब हेमिश को इस गलती के बारे में मालूम हुवा तो उन्होंने इसकी जानकारी शिक्षक को इसकी जानकारी दी तो शिक्षक ने कुछ छात्रों की शीट बदल दी लेकिन उनमें भी यही स्थिति थी। हेमीश ने परीक्षा देने के बाद घर आकर पिता को यह बात बताई तो इंटरनेट से प्रवेश परीक्षा की ओएमआर शीट निकाली। इसमें भी यही स्थिति थी। 

शीट में 1 से 15 के कॉलम में 14 गोले, 16 से 25 में 10 की जगह 9 गोले, 31 से 50 में 20 की जगह 18 कॉलम, 51 से 65 तक में 15 की जगह 14, 66 से 100 के बीच 35 की जगह 34 कॉलम ही दर्शाए गए। ऐसी स्थिति छात्रों को परीक्षा देने में परेशानी का सामना करना पड़ा। लोधा केंद्र पर 230 और कूपड़ा माध्यमिक स्कूल में 176 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 
 

शेयर करे

More news

Search
×