Home News Business

पुष्पेंद्र नागर के प्रयासों का एम आई द्वारा सम्मान

पुष्पेंद्र नागर के प्रयासों का एम आई द्वारा सम्मान
@HelloBanswara - -

Banswara June 27, 2019 - हीराबाग निवासी पर्यावरण प्रेमी पुष्पेंद्र नागर के प्रयासों से ये कॉलोनी गमलों वाली गली के रूप में प्रसिद्ध हो रही है । नागर ने न केवल अपने घर बल्कि मोहल्ले के 8-10 घरों के बाहर मिट्टी व सीमेंट के गमलों में गुलाब, रातरानी, मोगरा, मीठा नीम, एलोवेरा, क्रिसमस ट्री, सहित कई प्रजातियो के पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण की रोकथाम की दिशा में कारगर कदम उठाया है।

महावीर इंटरनेशनल ने नागर के इन प्रयासों की सराहना करते हुए और लोगो को भी अपने घर के बाहर इसी तरह गमलों के माध्यम से प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ाने आव्हान किया है। महावीर इंटरनेशनल के अन्तराष्ट्रीय डायरेक्टर अजीत कोठिया ने बताया कि पुष्पेन्द्र नागर अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के सेवा निवृत्त कर्मचारी है तथा विगत 5 वर्षों से इसी तरह मोहल्ले की सुंदरता पर्यावरण संरक्षण द्वारा बढ़ा रहे है। संगीत प्रेमी नागर जब पुराने सदाबहार फिल्मी गीत गाते गमले मे पानी पिलाते तो लगता है एक साथ कई गुलाब खिल उठे हो।

शेयर करे

More news

Search
×