Home News Business

मदर्स डे पर जन्म देने वाली माँ के साथ पोषण करने वाली प्रकृति माँ का आभार

मदर्स डे पर जन्म देने वाली माँ के साथ पोषण करने वाली प्रकृति माँ का आभार
@HelloBanswara - -

Banswara May 13, 2019 - जन्म देने वाली माँ के साथ पालने वाली माँ भी उतनी ही महत्व रखती है इसी सम्बन्ध के महत्व को लोगो से रूबरू कराते हुए उन्हें जागरूक कर  प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही संकल्पति हो कर कार्य करने के लिए टीम वृक्षम् द्वारा मदर्स डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिकों और संस्थाओं ने सहभागिता निभाई तथा इस प्रयास की सराहना की | 

टीम वृक्षम् की संयोजक ईशा पंड्या ने बताया कि टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक अवसरों पर नवाचारों के माध्यम से प्रकृति के संबंधों से जोड़कर कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहा है इस बार मदर्स डे पर पोषण करने तथा पालने वाली प्रकृति माँ की महिमा तथा उसके संबंधों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से  इस कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाईन स्थित मीरा पार्क में किया गया  |

कार्यक्रम की शुरुआत में आए हुए सदस्यों ने श्रमदान के माध्यम से पार्क में साफ़ सफाई का कार्य किया साथ ही पारस पीपल , शहतूत आंवला, बिल्व, सहजन आदि पोधो का रोपण किया 
जहा एक और मातृशक्ति द्वारा वर्तमान समय में समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की बात कही गयी वही दूसरी और कवी हरीश आचार्य ने कार्यक्रम के संबंध में अपनी काव्य रचना का पाठ किया साथ ही बालिका ......... ने भी कविता सुनाई | कार्यक्रम में आये अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए प्रकृति और पर्यवारण संरक्षण को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया  |

टीम वृक्षम् के मनोज त्रिवेदी ने कहा कि टीम के सदस्य मीरा पार्क में पौधरोपण कर इसके सौन्दर्यीकरण का कार्य कर रहे है जिसके आशानुरूप परिणाम आने वाले समय में निश्चित ही आयेंगे |
कार्यक्रम में ईशा पंड्या, हिमानी पाठक, सोनू अग्रवाल , महावीर इंटरनेशनल'वीरा', COPS संगठन, स्पर्श संस्था, नारी शक्ति संगठन, भगवा फोर्स, केसरिया हिंदुस्तान निर्माण संगठन की बहनाओ के साथ ही जलज गुप्ता, बी.डी. गुप्ता, दीपक द्विवेदी, लखन खंडेलवाल, सचिन सराफ, पीयूष कंसारा, और टीम वृक्षम् के सदस्य उपस्थित रहे | 


 

शेयर करे

More news

Search
×