Home News Business

जैन नसियाजी ड्डूका में 108 पौधे रोप उनके संरक्षण का संकल्प

जैन नसियाजी ड्डूका में 108 पौधे रोप उनके संरक्षण का संकल्प
@HelloBanswara - -

Banswara July 22, 2019 - दशा हुमड़ दिगम्बर जैन समाज ड्डूका, जैन युवासमिति ड्डूका, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बांसवाड़ा, एल एन टी, महावीर इंटरनेशनल एवं प्रभावना महिला मंडल ड्डूका के संयुक्त तत्वावधान रविवार का दिन जैन नसिया ड्डूका में पर्यावरण संरक्षण के लिये एक यादगार दिन बन गया जब समाजजनों एवं युवाओं व बच्चो ने 108 पौधे लगा उन्हें पुष्पित पल्लवित करने का संकल्प लिया।

वृक्ष महोत्सव 2019 कार्यक्रम की अध्यक्षता पी एच ई डी ए ई एन गौतमलाल निनामा ने की, मुख्य अतिथि महावीर बी एड कॉलेज बांसवाड़ा की प्राध्यापिका कीर्ति आचार्य थी तो विशिष्ठ अतिथि महावीर इंटरनेशनल के अन्तराष्ट्रीय डायरेक्टर अजीत कोठिया थे।प्रारंभ में समाज अध्यक्ष राकेश शाह ने अतिथियों का शब्द सुमनों से स्वागत किया। मेहमानों का तिलक लगा स्वागत प्रभावना महिला मंडल अध्यक्षा रजनी कोठिया ने किया। अपने उदबोधन में राकेश शाह ने आचार्य विद्यासागरजी ने के प्रवचन से उद्धरण लेते हुए कहा की हर व्यक्ति की अंत्येष्टि में दो पेड़ो के बराबर लकड़ी काम आती है। यदि हम जीवन भर में दो दो पेड़ ही लगा देतो अपनी अंत्येष्ठि की व्यवस्था के बहाने ही सही पर्यावरण की बड़ी मदद कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि वीर अजीत कोठिया ने कहा की महावीर इंटरनेशनल वागड जोन में अपने 22 केंद्रों एवं पूरे देश विदेश में 500 से अधिक केंद्रों के माध्यम से इस पुनीत कार्य मे लगा हुआ है। हमे पौधा रोपण को जन आन्दोलन बनाना होगा अन्यथा हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन मुहैया नही करा सकेंगे। कोठिया ने कहा कि जरा कल्पना करो उस दिन की जब हम ऑक्सीजन लेने पंप पर जाएंगे, ओर वहा भीड़ होगी और प्राणवायु मिलने में देरी से हमारे प्राण संकट में होंगे। ऐसी दशा से बचने हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे एवं उनकी बच्चो की तरह सार संभाल भी करनी होगी। अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि कीर्ति आचार्य ने कहा कि जैन समाज ड्डूका द्वारा हरा भरा नसियाजी का सपना करीब करीब पूरा होने जा रहा है क्योंकि आपके पास कार्यकर्ताओ की समर्पित टीम है। मैं पर्यावरण सरंक्षण एवं पौधरोपण के आपके प्रयत्नों की सराहना करती हूं।ऐसा करके ना केवल आप अपना भला कर रहे है वरन भावी पीढ़ियों के लिए भी उत्तम प्राणवायु प्रबंधन का मार्ग प्रशस्त कर रहे है।

अध्यक्षीय उदबोधन में गौतमलाल निनामा ने कहा की जैन समाज एव महावीर इंटरनेशनल के पौधरोपण के पवित्र कार्य मे पी एच ई डी एवं एल एन टी की टीम हर तरह के सहयोग को समर्पित है। इस अवसर पर अतिथियों ने गुलमोहर, नीम, रुद्राक्ष, शीशम, अनार, आम, सहित 108 पौधे लगाए।आयोजन में जैन युवा समिति अध्यक्ष वस्तुपाल शाह, सचिव अंकित शाह, धनपाल शाह, रोकी गांधी, राजेन्द्र कोठिया, राजेश शाह, अनिल कोठिया, मितेश शाह, नमनं कोठिया,अशोक शाह, प्रदीप सेठ, मनोज एस शाह, मनोज के शाह, अशोक एम शाह,सहित कई समाज जन एवं युवा उपस्थित थे। आयोजन का पर्यावरणमयी संचालन रितेश जे शाह ने किया, आभार प्रदर्शन रजनी कोठिया ने किया। रितेश शाह ने आयोजन के प्रायोजकों को ड्डूका जैन समाज हेतु सुलभ कराने अजीत कोठिया के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पूर्व तैयारियों में ए इन प्रकाश चंद्र जैन,नवीन चंद्र सागवाडिया, एल एन टी के अविनाश द्विवेदी, शुभेन्दु मुखर्जी, प्रीतम तथा सुपरिटेंडेंट इंजीनियर हरि सिंह जी लोढ़ा के सहयोग की सराहना की।आयोजन के बाद समाज जनो ने अतिथियो को भावभीनी विदाई दी।

शेयर करे

More news

Search
×