Home News Business

पतंजलि देगा रोजगार के अवसर: भाई सचिन, पतंजलि युवा भारत केंद्रीय प्रभारी

पतंजलि देगा रोजगार के अवसर: भाई सचिन, पतंजलि युवा भारत केंद्रीय प्रभारी
@HelloBanswara - -

Banswara April 21, 2018 -  पतंजलि युवा भारत तहसील प्रभारी अमित जोशी एवं गौरव वैष्णव ने बताया कि युवा भारत केंद्रीय प्रभारी सचिन जी एवं प्रांतीय मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारी विशाल आर्य ने जी एन एम एवं ए एन एम प्रशिक्षण संस्थान जिला महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा की संयुक्त बैठक प्रिंसिपल यशराज चरण की अध्यक्षता एवं बांगड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष जिविराम के मुख्य अतिथिय में एवं दूसरी बैठक निफा प्रधानमंत्री कौशल विकास सेंटर सिल्वर प्लाजा दाहोद रोड की बैठक संचालक मनीष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई |

युवाओं को पतंजलि से जुड़कर एवं योग के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बताई मीडिया प्रभारी विशाल आर्य ने बताया कि भाई सचिन ने जापान में अपने 60 लाख रुपए सालाना का पैकेज छोड़कर के पूज्य गुरुदेव स्वामी रामदेव जी के आह्वान पर अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्र को समर्पित कर दिया है, 

युवा भारत प्रभारी सचिन ने कहा कि आने वाले समय में योग आयुर्वेद जैविक कृषि भारतीय नस्ल की गाय एवं आचार्यकुलम के माध्यम से शिक्षा के माध्यम क्षेत्र में एवं रोजगार के क्षेत्र में पतंजलि एक बहुत ही बड़ा जन आंदोलन बन चुकी है जिससे कि देश को एवं देश के युवाओं को आर्थिक रूप से साधन संपन्न बनाकर के उन्हें मजबूत किया जाएगा 

आगे उन्होंने कहा अपने उद्बोधन में कहा कि स्वदेशी का तात्पर्य हमारे लिए केवल भारत को ही समृद्ध बनाना नहीं है अपितु कुछ समय पूर्व भारत से अलग होकर छोटे छोटे देश बांग्लादेश नेपाल भूटान म्यांमार श्रीलंका एवं पाकिस्तान में भी अगर उनकी सरकारी की भी अनुमति दें तो पतंजलि वहां पर भी अपने प्लांट लगाएगी और वहां पर जितनी भी आय होगी वह 100 प्रतिसत संपूर्ण उसी देश के विकास के लिए खर्च की जाएगी अगर भारत के पड़ोसी देश आर्थिक रुप से संपन्न होने के लिए भारत के साथ मैत्री संबंध स्थापित करते हैं तो हम अखंड भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं एवं पुनरू भारत विश्व गुरु के रूप में संसार का नेतृत्व करें यही परम पूज्य स्वामी रामदेव का संकल्प एवं मिशन है जिस से जोड़ने के सभी से आव्हान है।

-bhavar garg

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×