Home News Business

मुस्लिम समाज के दस पंचों की बैठक में पठान शरीफ खान को जुलूस सदर बनाया

मुस्लिम समाज के दस पंचों की बैठक में पठान शरीफ खान को जुलूस सदर बनाया
@HelloBanswara - -

Banswara September 18, 2018 मोहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम समाज दस पंचों की बैठक हुई अंजुमन इस्लामिया के जनरल सेकेट्री ने बताया के जुल्फिकार व मोहर्रम के जुलूस संबंधी बैठक इंदिरा कॉलोनी संजरी जमात खाने में हुई। जिसमे मोहर्रम के जुलूस सदर एडवोकेट पठान शरीफ खान को सर्वसम्मति से जुलूस सदर बनाया गया। साथ ही 40 चालीस सदस्य की कमेटी बनाई गई। मोहर्रम और जुल्फिकार का जुलूस 20 सितम्बर को रात्रि 10 बजे शुरू होगा जो पृथ्वीगंज से शुरू होगा जो परंपरागत मार्ग होता हुआ पृथ्वीगंज आएगा रात्रि 2:30 पुन जो पृथ्वीगंज से कस्टम चौराहा होता हुुुआ ताज़ियों का जुलूस निकलेगा वहीं 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे मोहर्रम के ताजियों का जुलूस पृथ्वीगंज से शुरू होगा, जो परम्परागत मार्ग से होता हुआ राजतालाब में शाम को विसर्जन किया जाएगा। वहीं 18 सितंबर को मेहंदी का जुलूस शहर बांसवाड़ा में निकाला जाएगा जो रात्रि 10 बजे गोरखइमली से शुरू होगा और परंपरागत मार्ग होता हुआ गोरखइमली मस्ज़िद चौक में खत्म होगा। 19 सितम्बर को सुबह 9 बजे मेहंदी विसर्जित की जाएंगी। 

इस दौरान खिड़की सदर सोयब खान, पंच कंधारवाड़ी सदर इब्राहिम खान ,पाला पंच सदर तस्लीम अहमद, सिलावटवाड़ी पंच सदर गुलाम मोहम्मद खोखर, सिंधीवाड़ा पंच एडोप्ट कमेटी अध्यक्ष मकबूल अहमद, फ़ैयाज़ लाला,इशरतउल्लाह, शकील अहमद, नायब सदर शफीक पहलवान, तालीम सेकेट्री सादिक अफगानी, मालियत सेक्रेट्री जाहिर अहमद रहे। कार्यक्रम की सदारत इब्राहिम सिंधी व सरपरस्त क़ाज़ी सैय्यद वाहिद अली ने की बैठक का संचालन तुफैल अहमद सिंधी किया। 

परपंरागत मार्ग से ही निकलेगा मोहर्रम का जुलूस 

बांसवाड़ा. अदारा पंच मुसलमानान कंधारवाड़ी की एक अहम बैठक सोमवार देररात को हुई। कादरी मस्जिद में हुई बैठक की सदारत पंच के सदर इब्रािहम खान ने की। इसमें सर्वसम्मित से निर्णय लिया गया है कि मेहंदी और मोहर्रम का जुलूस परम्परागत मार्ग से होकर निकलेगा। बैठक में सभी पंच के पदािधकारी मौजूद थे। जलसा बाद नमाजे इशा कंधारवाड़ी चौक से रवाना होगा। 

शेयर करे

More news

Search
×