Home News Business

व्यापारियों को 3 दिन का अल्टीमेटम, सड़क पर सामान दिखते ही जब्त होगा 

व्यापारियों को 3 दिन का अल्टीमेटम, सड़क पर सामान दिखते ही जब्त होगा 
@HelloBanswara - -

नगर परिषद आयुक्त ने कहा-इस बार सख्ती से चलाएंगे अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर परिषद 28 जनवरी से मिशन "क्लीन' शुरू करेगा। इस मिशन में परिषद दोबारा पूरे साजो सामान और लवाजमे के साथ निकलेगी और सड़कों पर कर रखे अतिक्रमण पर सीधी कार्रवाई करेगी। इस कार्रवाई में किसी तरह की सिफारिश नहीं चलेगी। वह इसलिए कि परिषद इससे पहले व्यापारियों को 3 दिन का अल्टीमेटम जारी किया है कि वह तय समय में अपना सामान सड़कों पर से हटा दे और दुकानों से आगे नहीं रखे। हालांकि, व्यापारियों 2 दिन का और समय मिलेगा। वह इसलिए कि 3 दिन के नोटिस पीरियड के बाद 26 और 27 जनवरी को वीक ऑफ है। ऐसे में 28 जनवरी से अभियान की शुरुआत होगी। 

आयुक्त प्रभुलाल भाभोर ने बताया कि शहर में ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया है लेकिन शुक्रवार को कार्रवाई करने पर कुछ व्यापारियों ने ये कहते हुए आपत्ति जताई कि उन्हें नोटिस नहीं दिया था। हालांकि, सड़क पर अतिक्रमण के लिए परिषद सीधे कार्रवाई करने का अधिकार रखती है। फिर भी, नोटिस भेजकर 3 दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जाएगी। नोटिस पिरियड में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद सोमवार यानि 28 जनवरी से अतिक्रमण के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी। मेरी शहर के आम नागरिकों और व्यापरियों से भी आग्रह है कि वह सड़क या फुटपाथ पर रखा सामान हटाकर नगरपरिषद का सहयोग करे।

पहले चरण में यहां साफ यहां हटाएंगे अतिक्रमण 
पहले चरण में नगर परिषद कलेक्ट्रेट तिराहे से पुराना बस स्टैंड और गांधी मूर्ति। गांधी मूर्ति से कलेक्ट्री तिराहे तक के सबसे व्यस्त मार्ग पर पक्का और अस्थाई अतिक्रमण हटाएगी। इसमें पुराना बस स्टैंड क्षेत्र भी शामिल है। इस दौरान सड़क पर मनमाने तरीके से खड़े वाहन चालकों के चालान काटने और वाहन जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। 

ओएस-सुरक्षा गार्ड को नोटिस, जवाब मांगा, कैसे लौटाया बिना पर्ची सामान 
नगर परिषद टीम के शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के बाद जब्त सामान को बिना पर्ची काटे भंडार कक्ष का ताला खुलवाकर लौटाने के मामले की जांच होगी। आयुक्त भाभोर ने बताया कि जब्त सामान परिषद की प्रॉपर्टी है जब तक कि उसका जुर्माना नहीं लिया जाता। बिना पर्ची काटे सामान लौटाना अनुशासनहीनता है। मैंने ओएस कार्यवाहक ओएस कमलकांत को ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था कि वह बिना पर्ची काटे सामान लौटा दे। इस संबंध में ओएस और सुरक्षा गार्ड को नोटिस भेज जवाब मांगा जाएगा। मामले में जो भी दोषी है कार्रवाई की जाएगी। इधर, बिना पर्ची काटे जब्त सामान लौटाने के मामले में कार्रवाई के डर से अब नगरपरिषद अपने ही मातहत कर्मिकों को बचाने में जुट गई है। परिषद ने सोमवार को दो दिन बाद लौटाए सामान की आनन-फानन में व्यापारियों काे बुलाकर पर्ची काटवाई। दो दिन बाद पर्ची काटने पर यह तर्क दिया जा रहा है कि दो दिन वीक ऑफ था। अगर ऐसा था तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि सामान उसी दिन लौटाने की क्या जल्दी थी? इसके लिए किसने आदेश दिए? जितना सामान जब्त किया गया था उतने ही सामान की पर्ची काटी गई, इसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे है। 

खबर का असर 
नगर परिषद टीम के शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के बाद जब्त सामान को बिना पर्ची काटे भंडार कक्ष का ताला खुलवाकर लौटाने के मामले की जांच होगी। आयुक्त भाभोर ने बताया कि जब्त सामान परिषद की प्रॉपर्टी है जब तक कि उसका जुर्माना नहीं लिया जाता। बिना पर्ची काटे सामान लौटाना अनुशासनहीनता है। मैंने ओएस कार्यवाहक ओएस कमलकांत को ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था कि वह बिना पर्ची काटे सामान लौटा दे। इस संबंध में ओएस और सुरक्षा गार्ड को नोटिस भेज जवाब मांगा जाएगा। मामले में जो भी दोषी है कार्रवाई की जाएगी। इधर, बिना पर्ची काटे जब्त सामान लौटाने के मामले में कार्रवाई के डर से अब नगरपरिषद अपने ही मातहत कर्मिकों को बचाने में जुट गई है। परिषद ने सोमवार को दो दिन बाद लौटाए सामान की आनन-फानन में व्यापारियों काे बुलाकर पर्ची काटवाई। दो दिन बाद पर्ची काटने पर यह तर्क दिया जा रहा है कि दो दिन वीक ऑफ था। अगर ऐसा था तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि सामान उसी दिन लौटाने की क्या जल्दी थी? इसके लिए किसने आदेश दिए? जितना सामान जब्त किया गया था उतने ही सामान की पर्ची काटी गई, इसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे है। 
नगर परिषद टीम के शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के बाद जब्त सामान को बिना पर्ची काटे भंडार कक्ष का ताला खुलवाकर लौटाने के मामले की जांच होगी। आयुक्त भाभोर ने बताया कि जब्त सामान परिषद की प्रॉपर्टी है जब तक कि उसका जुर्माना नहीं लिया जाता। बिना पर्ची काटे सामान लौटाना अनुशासनहीनता है। मैंने ओएस कार्यवाहक ओएस कमलकांत को ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था कि वह बिना पर्ची काटे सामान लौटा दे। इस संबंध में ओएस और सुरक्षा गार्ड को नोटिस भेज जवाब मांगा जाएगा। मामले में जो भी दोषी है कार्रवाई की जाएगी। इधर, बिना पर्ची काटे जब्त सामान लौटाने के मामले में कार्रवाई के डर से अब नगरपरिषद अपने ही मातहत कर्मिकों को बचाने में जुट गई है। परिषद ने सोमवार को दो दिन बाद लौटाए सामान की आनन-फानन में व्यापारियों काे बुलाकर पर्ची काटवाई। दो दिन बाद पर्ची काटने पर यह तर्क दिया जा रहा है कि दो दिन वीक ऑफ था। अगर ऐसा था तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि सामान उसी दिन लौटाने की क्या जल्दी थी? इसके लिए किसने आदेश दिए? जितना सामान जब्त किया गया था उतने ही सामान की पर्ची काटी गई, इसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे है। 

 

By Bhaskar

शेयर करे

More news

Search
×