Home News Business

तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में कलेक्टर को ज्ञापन

तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में कलेक्टर को ज्ञापन
@HelloBanswara - -

लोहारिया थाना क्षेत्र के सुंदनी गांव में सड़क किनारे पुराने बमिला तालाब पेटे की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पत्थर डालने, दीवार बनाने और पक्का निर्माण कराने के मामले में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मामले में जांच तहसीलदार से कराने की मांग की है। 

उल्लेखनीय है कि शनिवार को गिरदावर राकेश उपाध्याय और पटवारी प्रदीप सुथार मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। गिरदावर और पटवारी ने तालाब पेटे कुल जमीन खसरा नंबर 1054 कुल जमीन 4.50 हैक्टेयर होने की बात बताई। ग्रामीणों ने तालाब पेटे की सारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। सूचना पर लोहारिया थाने से एएसआई किशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। गिरदावर से जानकारी लेने पर पता चला कि एक अतिक्रमी द्वारा जो चार दीवारी बनाई जा रही है वह भी अतिक्रमण की जद में है। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। इसी दौरान अतिक्रमी परिवार की महिला के हंगामा करने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अतिक्रमी परिवार की महिला द्वारा उक्त जमीन खरीदने और तालाब में सारे अतिक्रमण को तोड़ने के बाद ही उसकी चार दीवारी तोड़ने की जिद करती रही। इस बीच हंगामा बढ़ने रात तक सहमति नहीं बनने पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी। गिरदावर राकेश उपाध्याय ने बताया कि अतिक्रमण की गई जमीन राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार सरकारी है।, और तालाब पेटे में है। सोमवार को निष्पक्ष कार्रवाई कर तालाब पेटे की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा। 

शेयर करे

More news

Search
×