Home News Business

वृक्षदान के साथ ली अनिवार्य मतदान की शपथ

वृक्षदान के साथ ली अनिवार्य मतदान की शपथ
@HelloBanswara - -

Banswara April 21, 2019 - वृक्षम् द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्राम सालिया में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ ग्रामीणों को अनिवार्य मतदान के प्रति जागरूक किया गया साथ ही अथर्व विद्या मंदिर विद्यालय में ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा शहतूत, अमरुद, निम्, जामुन, आदि पोधो का रोपण किया गया, बच्चो को पौधरोपण कर उसकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया | 

गांव के अध्यक्ष गौतम ने इस पहल की सराहना की साथ ही इस अभियान में वृक्षारोपण को जोड़ने की बात का समर्थन करते हुए कहा कि यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है जिस पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में परिस्थितियां और विकट हो जाएंगी गांव के बुजुर्ग वालेंग भाई और ओमकार भाई ने मतदान की अनिवार्यता के साथ वृक्षारोपण की अनिवार्यता की इस मुहीम की सराहना की और विश्वास दिलाया कि ग्रामवासी आगामी चुनावों में अनिवार्य मतदान तो करेंगे ही साथ ही वृक्षम् के अनुरोध पर गाँव के खेतों और खाली जगहों पर इस बार मानसून में फलदार पोधो को लगाया जायेगा इस बात पर भी सहमति जताई | 
इस अवसर पर गाँव के विक्रम भाई, गुमानेंग जी, मानेंग भाई, स्कूल के प्रधानाचार्य कमलकांत , स्कूल स्टाफ और वृक्षम् सदस्य उपस्थित रहे | 

 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×