Home News Business

सांसद कटारा ने वागड़ में चिटफंड कंपनियों की ठगी का उठाया मुद्दा

सांसद कटारा ने वागड़ में चिटफंड कंपनियों की ठगी का उठाया मुद्दा
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा| सांसद कनमकमल कटारा ने लोकसभा में चिटफंड कंपनियों द्वारा लोगों के साथ की जा रही ठगी का गंभीर मामला उठाया। सदन में सांसद ने मुख्य रूप से साईं ग्रुप ऑफ रजिस्टर्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उल्लेख करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस ग्रुप की 4 कंपनियों द्वारा संसदीय क्षेत्र और देशभर में लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगा जा रहा है। कंपनी में एजेंट लोगों को बहला फुसला कर लुभावनी स्कीम का झांसा दे रहे हैं और उनके साथ ठगी कर रहे हैं। राजस्थान में ही 300 करोड़ रुपए कंपनी ने बेइमानी से जमा कर लिए। परिपक्वता का समय पूरा होने के बाद लोगों को पुनर्भुगतान नहीं किया और क्षेत्र के कार्यालय बंद कर चले गए। क्षेत्र के हज़ारों निवेशकों सहित देशभर के लाखों लोगों ने अपने जीवन भर की कमाई इन कंपनियों में लगा दी थी। उन्होंने अपने मकान बनाने, बच्चों की पढ़ाई एवं शादी के लिए जमा की थी। किंतु इस प्रकरण के बाद देशभर में कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं व कई आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं। 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×