Home News Business

देर रात सीएमएचओ ने किया प्रसव केंद्रों का निरिक्षण, नदारत मिले डाक्टर को थमाया नोटिस

देर रात सीएमएचओ ने किया प्रसव केंद्रों का निरिक्षण, नदारत मिले डाक्टर को थमाया नोटिस
@HelloBanswara - -

Pratapgarh February 15, 2019 प्रतापगढ़। जिला कलेक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित के निर्देश पर बीती रात प्रसव केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डाॅ वीके जैन ने रात 10 बजे के बाद सीएचसी बारावरदा और छोटीसादड़ी के प्रसव केंद्र पर गुपचुप निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बारावरदा सीएचसी पर डाक्टर नहीं मिला। इस पर उसे अनुशासत्मक कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है। इसी के साथ पीपलखूंट में बीसीएमओ डाॅ आरएन सरासोदिया ने घंटाली और पीपलखूंट सीएचसी का निरीक्षण किया। इसी के साथ जिलेभर में अलग अलग टीमे गठित कर औचक निरीक्ष किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीके जैने ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा रात्रि में प्रसव केंद्रों के निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए थे। इसकी पालना में बुधवार को अलग अलग टीमें प्रसव केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वे रात्रि में बारावरदा सीएचसी पर निरीक्षण किया। इस दौरान डाक्टर बिना सूचना के गैरहाजिर मिला। वहीं सीएचसी छोटीसादड़ी में व्यवस्थाएं और स्टाफ सुचारू रूप से काम करता पाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत तीन दिनों तक प्रसव केंद्रों के औचक निरीक्षण किए जाएगें। इस दौरान प्रसूताओं को अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया जाएगा। इसके आधार पर जो कमियां मिलेगी, वहां पर सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

शेयर करे

More news

Search
×