Home News Business

आज से ​​​​​​​बोहरा समाज की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा, 1200 खिलाड़ी लेंगे भाग

आज से ​​​​​​​बोहरा समाज की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा, 1200 खिलाड़ी लेंगे भाग
@HelloBanswara - -

बोहरा समुदाय के एमएसबी इंस्टीट्यूशन की ओर से शुक्रवार से एथलिट कंपीटिशन होगा। इसमें देश विदेश के 1200 खिलाड़ी भाग लेने के लिए आये है।

शुक्रवार को सुबह 9 बजे से होगी। इसमें सबसे पहले वॉलीबॉल, थ्रो बॉल और टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। शाम को 6 बजे उद्घाटन समारोह होगा।

मुख्य अतिथि सैय्यदी अली असगर भाईसाहब कलीमुद्दीन और राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया होंगे।

उद्घाटन सत्र के दौरान फ्लेग होस्टिंग, शपथ ग्रहण, टोर्च ट्रावेलिंग, कल्चरस्थान, खेलो इंडिया, पिरामिड फॉरमेशन, फ्लॉवर फोरमेशन, क्यूबा फोरमेशन, पीजन- कबूतर फोरमेशन, डायमंड फॉरमेशन भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे।

बुरहान रतलामी ने बताया कि 12 जनवरी को सुबह 8 बजे से ही फिल्ड ट्रेक होंगी, जिसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़ सहित विभिन्न एथलिट होंगे। शाम को 6 बजे स्काउट बैंड कंपीटिशन, क्रिकेट फाइनल, वॉलीबॉल, स्काउट बैंड कंपीटिशन, वॉलीबॉल फाइनल, थ्रो बॉल के खेल होंगे।

13 जनवरी को सुबह एथलिट खेलों के बाद दोपहर 3 बजे फाइनल खेल खेले जाएंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा। 

शेयर करे

More news

Search
×