Home News Business

अब हिन्दी और वागड़ी ऑडियो क्लिप्स से मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

अब हिन्दी और वागड़ी ऑडियो क्लिप्स से मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी
@HelloBanswara - -

अब हिन्दी और वागड़ी ऑडियो क्लिप्स से मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी Information from government schemes now available from Hindi and Vaavadi audio clips

Banswara August 12, 2017 - लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए वागड़ी और हिन्दी ऑडियो क्लिप्स अब ऑनलाइन उपलब्ध होगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से तैयार इस ब्लॉग का जिला कलेक्टर भगवतीप्रसाद ने शुक्रवार को लोकार्पण किया। 

प्रोजेक्ट के प्रभारी एवं सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कमलेश शर्मा ने ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ब्लॉग एड्रेस ‘ऑडियोक्लिप्सबांसवाड़ा डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट इन’ पर क्लिक करते हुए इनको सुन सकता है और डाउनलोड भी किया जा सकेगा। 

कलेक्टर ने कहा कि इन क्लिप्स को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाए। जल्द ही आकाशवाणी के माध्यम से भी इन ऑडियो क्लिप्स का प्रसारण करवाया जाएगा। ऑडियो क्लिप्स में कल्याण काका की आवाज देने वाले कलाकार और रंगकर्मी सतीश आचार्य के साथ अब्दुल रज्जाक भट्टी, अचल शाह, दीपिका दीक्षित, प्रियंका पण्ड्या व्यास, भंवरलाल गर्ग आदि ने इसे बनाने में सहयोग किया है। भूमिका गीत इंडियन आईडल फेम चरित दीक्षित ने गाया है। 

16योजनाओं की जानकारी 

मां-बाड़ीकेन्द्र, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना, जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं, अनुजा निगम की योजनाओं, अनुप्रति योजना, अनाथ पालनहार योजना, विधवा पालनहार योजना, श्रमिक कल्याण योजनाओं, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा प्रधानमंत्री जन-धन बीमा योजना पर क्लिप्स का निर्माण किया गया है।bhaskar

शेयर करे

More news

Search
×