Home News Business

स्वाधीनता दिवस 2019 जिला स्तरीय समारोह, राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने फहराया राष्ट्रीय घ्वज

स्वाधीनता दिवस 2019 जिला स्तरीय समारोह, राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने फहराया राष्ट्रीय घ्वज
@HelloBanswara - -

स्वाधीनता दिवस सम्पूर्ण जिले में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह ऐतिहासिक कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वंतत्र प्रभार), उद्योग, राजकीय उपक्रम राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  

मुख्य अतिथि अर्जुनसिंह बामनिया ने परेड में शामिल 16 टुकडि़यों का निरीक्षण किया तथा बाद में विंग कमाण्डर आरआई राजेश पंचाल के नेतृत्व में एमबीसी, राजस्थान पुलिस, होमगाड पुरुष, सिविल डिफेंस, न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज एनसीसी आर्मी रेंज, न्यू लुक सीनियर कॉलेज सैकण्डरी स्कूल एनसीसी आर्मी, नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय एनसीसी आर्मी, नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय एनसीसी आर्मी, नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय एनसीसी आर्मी, एसपीसी नूतन, सेंटपॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल, न्यू लुक सीनियर सैकण्डरी स्कूल लोधा गर्ल्स, न्यू लुक सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्कूल बॉयज, लियो इंटरनेशनल स्कूल छात्रा, लियो इंटरनेशनल स्कूल छात्र तथा विद्या निकेतन मदारेश्वर स्कूल की सलामी मंच से मिलीजुली परेड की सलामी ली। परेड प्रदर्शन में न्यू लुक सीनियर सैकण्डरी स्कूल एनसीसी आर्मी को प्रथम तथा लियो इन्टरनेशनल स्कूल छात्रा का दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  

मार्च पास्ट के पश्चात बैण्ड प्रदर्शन किया गया जिसमें कांतिलाल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पुलिस बैण्ड, अंजली नागर के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्द्रपोल गेट के 18 सदस्यीय दल, वत्सल पाटीदार के नेतृत्व में विद्या निकेतन मंदारेश्वर स्कूल के 22 सदस्यीय दल, चिराग लबाना के नेतृत्व में बीवीबी स्कूल के 21 सदस्यीय दल, मानसी गुप्ता के नेतृत्व में आदित्य पब्लिक स्कूल के 23 सदस्यीय दल, जसकिरन सिंह के नेतृत्व में न्यू लुक स्कूल के 24 सदस्यीय दल तथा शब्बीर निति के नेतृत्व में 21 सदस्यीय दल द्वारा बैण्ड प्रदर्शन किया गया जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्द्रपोल गेट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  

बैण्ड प्रदर्शन के पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश वर्मा द्वारा राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया गया। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से जिलेभर में सराहनीय, उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले 35 व्यक्तियों को मुख्य अतिथि अर्जुनसिंह बामनिया के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
मुख्य समारोह को संबोधित करतेे हुए प्रदेश जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वंतत्र प्रभार), उद्योग, राजकीय उपक्रम राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के इस खुशी के मौके पर भक्ति, त्याग और तपस्या की प्रतीक वागड़ धरा को नमन करते हुए आप सभी का तहेदिल से स्वागत, वन्दन एवं अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने इस पावन अवसर पर भारत की आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा ज्ञात-अज्ञात सभी शहीदों का पूरी श्रद्धा के साथ विनम्र भाव से स्मरण किया। राज्यमंत्री बामनिया ने कहा कि समूचे राजस्थान पर प्रकृति हमेशा मेहरबान रहे यही कामना है। उन्होंने कहा कि  विकास के नये आयाम स्थापित हों तथा राज्य में भाईचारा, सौहार्द और साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे। सम्बोधित करते हुए उन्होंने  कहा कि हाल के कुछ महीनों में राजस्थान प्रदेश सुनहरे विकास की दिशा में तेजी से अग्रसर है। राजस्थान की सरकार आमजन के उत्थान से लेकर हर क्षेत्र के विकास और हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित और कटिबद्ध है।   
राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दीर्घकालीन अनुभवों और प्रदेश को हर दृष्टि से विकसित एवं समृद्धिशाली बनाने की उनकी मंशा के अनुरूप राजस्थान आज जन कल्याण के क्षेत्र में अलग ही पहचान कायम करने लगा है।    

उन्होंने कहा कि सरकार ने जनजाति क्षेत्रीय विकास के नए दौर में प्रवेश कर ग्रामीण जनमानस तक अपनी जनहितकारी संवेदनशील छवि को पहुंचाने में कृत संकल्पित है।  उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जनजाति बहुल बांसवाड़ा जिले के समग्र्र विकास और यहां के लोगों का जीवनस्तर ऊँचा उठाने के लिए संकल्पित होकर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस बार के बजट में जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की हैं।   

मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा के तत्वावधान में विमल त्रिवेदी के मार्गदर्शन, शारीरिक शिक्षक लोकेश पंड्या व कपिल जोशी के संचालन तथा नगर क्षेत्र के सभी निजी और राजकीय विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों के सहयोग से नगर के सभी राजकीय और मान्यता प्राप्त निजी 35 विद्यालयों के लगभग 800 छात्रों द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रियांशु जैन, ब्लासन स्कूल के अनिल कटारा व सेन्ट मेथ्यु स्कूल के सत्यदेव दादरवाल ने किया।  
सामुहिक व्यायाम के पश्चात राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी डॉ. दीपिका राव एवं सोनाली के संयोजन व निर्देशन, संदीप पंड्या के संयोजन, रैना नागर व सोनाली जोशी के नृत्य निर्देशन में गायक कलाकार सेनाली जोशी, रैना नागर, कामना त्रिवेदी, बरखा जोशी, रेखा कंसारा, संदीप पंड्या, गोरांग पंडया, उमंग नागर, हरगोविंद भावसार व मनु काले द्वारा ’’ ऐ मेरी जमीं अफसोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे, आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के, सावन आया भादवों जी…’’ नृत्य गीत ने 21 विद्यालयों की लगभग 700 छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य गीत की प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों सहित मौजूद लोगों का मनमोह लिया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।  

मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर आशाीष गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शक्तावत, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, पूर्व विधायक  कान्ता भील, पूर्व विधायक नवनीतलाल निनमा, अतिरक्त जिला कलक्टर राजेश वर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत, बांसवाडा उपखण्ड अधिकारी पूजा पार्थ, नगरपरिषद की सभापति मन्जुबाला पुरोहित, उपसभापति महावीर बोहरा, पार्षदगण सहित बडी संख्या में जनजप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, शहर की गणमान्यजन आदि उपस्थित थे। मुख्य समारोह का संचालन साहित्यकार बृजमोहन तुफान व नमिता कुलश्रेष्ठ ने किया।  

 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×