Home News Business

मुख्य मंत्रीवसुंधरा राजे के हाथों बाँसवाड़ा जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद को सम्मान

मुख्य मंत्रीवसुंधरा राजे के हाथों बाँसवाड़ा जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद को सम्मान
@HelloBanswara - -

Banswara August 15, 2018 राज्य सरकार की मंशाओं के अनुरूप विभागीय कार्यों के सफल क्रियान्वयन के साथ लोकहितकारी योजनाओं व कार्यक्रमों में श्रेष्ठतम उपलब्धियों के लिए राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के हाथों बाँसवाड़ा जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद को सम्मान दिया। 
   

जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद के निर्देशन में बांसवाड़ा जिले में जहां सरकार की लोकहितकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन से जिले को देश-प्रदेश में उच्च पायदान प्राप्त हुई है वहीं जनहित से जुड़े कई विशिष्ट कार्यों के माध्यम से भी जिले ने प्रदेशभर में अपनी अनूठी छवि स्थापित करने की उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया।      

आवास योजना में बांसवाड़ा राज्य में पहला व देश में छठें स्थान पर
ऑनलाईन हुई पांच तहसीलें: 
नवाचारों से निखरी जिले की छवि:  
पानी को बचाने के अभियान में दूसरे स्थान पर: 
सिटी ऑफ हण्डेªड आईलेण्ड के लिए मिले दस करोड़:
पर्यटन को लगे पंख: 

कई अन्य उल्लेखनीय कार्य: 
जिला कलक्टर के निर्देशन में जिले में कई प्रकार के उल्लेखनीय कार्य भी हुए हैं जिसके तहत जिला मुख्यालय पर आईटी की युवा प्रतिभाओं को मौका देने के लिए सिनर्जी सोल्यूशन सेंटर की स्थापना, शहर में गाड़िया लुहार परिवारों को आवास के तहत पट्टों का वितरण, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं के निस्तारण में 95.52 प्रतिशत की उपलब्धि, श्रम विभागीय योजनाओं में हजारों श्रमिकों का नवीन पंजीकरण कर हितलाभ प्रदान करने, पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों में लगभग 30 हजार लोगों को लाभांवित करने, न्याय आपके द्वार व पालनहार योजना में जिलेवासियों को लाभांवित कराने सहित माही नहरों के जीर्णोद्धार कार्य को ग्राम पंचायतों के माध्यम से त्वरित गति से संपादित करवाने के कार्य प्रमुख हैं जिनके लिए उनका राज्य स्तर पर सम्मान किया जा रहा है।

विस्तार में पढ़े..

http://hellobanswara.com/news/Banswara-collector-bhagwati-Prasad-will-be-honored-at-the-state-level-5501-20180814

शेयर करे

More news

Search
×