Home News Business

सरकारी कर्मचारियों का साढ़े 7 लाख का लोन माफ कर दिया

सरकारी कर्मचारियों का साढ़े 7 लाख का लोन माफ कर दिया
@HelloBanswara - -

बाँसवाड़ा के के बाद एक फर्जी लोन की खबरे आती जा रही है जिसमे जौलाना में भी 100 से ज्यादा किसानों की फर्जी लोन माफी के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के लोन माफ करवाने का मामला सामने आया है।

बाँसवाड़ा के गढ़ी के रैयाना लैम्पस के व्यवस्थापक और अध्यक्ष ने 20 से ज्यादा ऐसे लोगों का साढ़े सात लाख रुपए का लोन माफ कर दिया है जो सरकारी कर्मचारी हैं और कुछ सरकारी नौैकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं। परन्तु सरकार ने अपने लोन माफी वाले आदेश में कहाँ है कि सरकारी कर्मचारी या सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त लोगों को कर्जमाफी का लाभ नहीं मिलेगा।

निम्न लोगो के कर्ज माफ़ किये है

दुर्गपाल सिंह 50 हजार,

अंगद सिंह 50 हजार,

अशोक शर्मा 28381,

रमण लाल 23984,

महेन्द्र सिंह 48957,

मुकेश 11690,

ध्रुवशंकर 50 हजार,

रणवीर सिंह 50 हजार,

किशनलाल 50 हजार,

रमण लाल 50 हजार,

गेफर लाल 1092,

शंकरलाल 50 हजार,

गोविंद 43783,

रामप्रकाश 29208,

वेलजी 56817,

नरेन्द्र कुमार 50 हजार

देवीलाल 10709,

ईश्वरलाल 59695,

रमेश 43 हजार

जबकि ये सब सरकारी कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। 

इधर, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 
क्रय विक्रय सहकारी समिति जौलाना में हुए लोन माफी में किए घपले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सभी कस्बे में बैठक कर जौलाना लैम्पस के अध्यक्ष, व्यवस्थापक के साथ सभी दोषियों के खिलाफ फर्जी तरीके से उठाई गई राशि वसूल करने की कार्रवाई करने और पीड़ितों को लोन दिलाने की मांग रखी। 

शेयर करे

More news

Search
×