Home News Business

फर्जीवाड़ा : जौलाना लैम्पस में 100 से ज्यादा किसानों के नाम पर उठाया फर्जी लोन 

फर्जीवाड़ा : जौलाना लैम्पस में 100 से ज्यादा किसानों के नाम पर उठाया फर्जी लोन 
@HelloBanswara - -

एक ही परिवार में दादा से पोते तक 5 सदस्यों के नाम 2.69 लाख का लोन बताकर की कर्जमाफी 

कर्जमाफी की घोषणा बाद किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से लोन उठाने और माफ करने के मामले सामने आ रहे हैं। डूंगरपुर में बड़े स्तर पर घपले सामने आने के बाद जांच शुरू हो चुकी है। वहीं बांसवाड़ा के जौलाना लैम्पस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक परिवार में दादा-दो बेटे, पुत्रवधु व पोते सहित 5 लोगों के नाम पर फर्जी लोन उठाकर कर्जमाफी में नाम जोड़ दिया गया। अकेले जौलाना क्षेत्र में 100 से ज्यादा किसान हैं, जिनके नाम पर फर्जी तरीके से लोन उठाकर कर्जमाफी कर दी गई। जो लोन चुका चुके है, उनकी भी कर्जमाफी बताई गई है। जौलाना के कोदर लाल के घर से पांच जनों का फर्जी लोन बताकर माफ कर दिया। कोदर के नाम 51 हजार, उनके बेटे अर्जुन के नाम 55 हजार, दूसरे बेटे परमेश के नाम 55 हजार, पोते उमेश के नाम 55 हजार, पुत्रवधु कंकु के नाम 53 हजार लोन माफ दर्शाये हे। परिवार के पांचों सदस्यों के नाम पर 2.69 लाख रुपए का लोन बताकर कर्जमाफी की सूची में जोड़ दिया। कोदर ने बताया कि उसने 8 हजार का लोन लिया था लेकिन कर्ज माफी की घोषणा से पहले ही चुका दिया था। परिवार में और किसी ने लोन नहीं लिया। ऐसे ही जौलाना के कन्हैयालाल पुत्र नाथू का 11050 रुपए का कर्जा माफ किया गया। कन्हैयालाल ने कोई कर्जा लिया ही नहीं है। किसान खुद हैरान है कि बिना लोन लिए उनकी कर्ज माफी कैसे हो सकती है। वहीं इस पूरे मामले में लैम्पस अधिकारी भी अब सीधे तौर पर कुछ कहने को तैयार नहीं है। 

आधार और भामाशाह कार्ड के नाम पर गड़बड़ी 
दरअसल, यह पूरा फर्जीवाड़ा आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड के नाम पर किया गया। जिन किसानों ने कर्जा लिया था उनमें से कई ऐसे थे जिनका आधार और भामाशाह कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं था। इसी का फायदा उठाकर फिर ऐसे किसानों के नाम जोड़े गए जिनका आधार और भामाशाह कार्ड अकाउंट से लिंक था। जौलाना लैम्पस व्यवस्थापक बाहदुरसिंह से संबंध में बात करने पर कहा कि, उन्होंने कोई घपला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि लोन माफी में कई किसानों के आधार लिंक नहीं हुए थे। इस वजह से इन लोगों के आधार देकर वंचित किसानों का लोन माफ कराया है। 

और लैम्पस में भी आएगी गड़बड़ियां सामने 
कर्ज माफी की घोषणा करने के बाद जिले के कई लैम्पस में इस प्रकार की गड़बड़ियां सामने आने की आशंका है। कई जगह किसानों ने लोन लिया नहीं है, फिर भी उनके नाम लोन माफी में दर्ज कर दिए हैं। 
 

ये बिना कर्ज लेन वाले फिर भी नाम
कचरा पुत्र नाथु ‌Rs.13674 
कोदर पुत्र राजेंग Rs.51370 
लालशंकर पुत्र कचरू Rs.16227 
देवीलाल पुत्र वरसेंग 1016 
मानजी पुत्र कालजी 29941 
हीरालाल पुत्र रूपेंग 21218 
गणेश पुत्र गजेंग 7638 
रामलाल पुत्र हलिया 25400 
भूरालाल पुत्र राजेंग 42438 
जातेंग पुत्र फलतिया 25756 
प्रताप पुत्र वरसेंग 12184 
दितीया पुत्र मंगलिया 7500 
नरपत पुत्र धुला 4859 
केरेंग पुत्र कालजी 11303 
मुकेश पुत्र वेस्ता 14481 
थानु पुत्र हीरालाल 22186 
शंकरलाल पुत्र हालिया 14265 
बापूलाल पुत्र गजेंग 26250 
धुलिया पुत्र रवा 4997 
शंकरलाल पुत्र नाथु 29566 
लालशंकर पुत्र नाथु 20509 
रामलाल पुत्र राजेंग 4254 

 

By Bhaskar

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×