Home News Business

हमें मजबूर करके लाेगबुक भरवाई और भुगतान प्रिंसिपल ने उठाया

हमें मजबूर करके लाेगबुक भरवाई और भुगतान प्रिंसिपल ने उठाया
@HelloBanswara - -

पृथ्वीगंज राउमा विद्यालय में ट्यूर बिल के फर्जीवाड़े में भी प्रिंसिपल की ही मिलीभगत सामने आई है। शिक्षकों और पूर्व कार्यालय सहायक विट्ठल यादव ने कहा कि दबाव डालकर उनसे लाेगबुक भरवाई और भुगतान प्रिंसिपल ने उठाया है।

यादव ने बताया कि लेन-देन उनके द्वारा नहीं किया है। सभी राशि का लेनदेन प्रिंसिपल वसुमित्र सोनी ने किया है। उन पर कई बार दबाव डाला गया, यहां तक की सर्विस बुक में एसीआर बिगाड़ने की बात कहकर भी गलत कार्य करवाए। इधर, वरिष्ठ अध्यापक विजय पाटीदार ने भी उन पर लगे आरोपों को गलत बताया और कहा कि वो किसी भी फर्जीवाड़े में शामिल नहीं है। हमें शिक्षक सम्मान समारोह के लिए कार्ड बांटने के लिए गाड़ी मंगवाने को कहा था। लोग बुक प्रिंसिपल द्वारा भरवाई गई है। पाटीदार ने यूएसबी वाईफाइ के भुगतान उठाने पर कहा कि मैंने तो सिर्फ सामान खरीदकर उसका बिल स्कूल में दे दिया था। इसका भुगतान नहीं उठाया। तीसरे शिक्षक मनोज देवड़ा ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्होंने वहीं किया जो उनसे दबाव में करवाया गया।

गौरतलब है कि प्रधानाचार्य वसुमित्र सोनी द्वारा फर्जीवाड़ा कर शिक्षकों के नाम से बिल का भुगतान उठा लिया था। 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×