Home News Business

शिक्षक को बाइक से गिराकर 55 हजार लूटे

Banswara
शिक्षक को बाइक से गिराकर 55 हजार लूटे
@HelloBanswara - Banswara -

चिड़ियावासागढ़ी उपखंड के लोहारिया थाना क्षेत्र के सुन्दनी-जंतोड़ा के बीच बुधवार रात को बाइक से जा रहे कोहाला निवासी शिक्षक मणिलाल यादव पुत्र कचरू यादव और उसकी पत्नी तुलसी यादव को बाइक से गिराकर लुटेरे 55 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। शिक्षक मणिलाल अपनी पत्नी के साथ सुन्दनी होकर अपने गांव कोहला जा रहे थे। पीछे आ रही एक बाइक पर सवार तीन जनों ओवरटेक करके गिराते हुए पत्नी तुलसी के हाथ में जो बैग को छीनकर भाग गए। बैग में 55 हजार रुपए थे। लूट के बाद दोनों पति-पत्नी ने चिल्लाते हुए सागवाड़िया तक लुटरों का पीछा किया, लेकिन लुटरे फरार हो गए। जैसे ही लूट की सूचना शिक्षक ने अपने गांव कोहला में हुई तो गांव से भी बड़ी संख्या में यादव समाजजन और परिजन बाइकों से लुटरों को ढूंढ़ने निकले। लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। बड़ी संख्या में लोग बड़लिया टोल प्लाजा पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग करने लगे। जिस पर टोल प्लाजा के प्रभारी नागेन्द्रसिंह सिसोदिया व भोपालसिंह शक्तावत ने उन्हें पुलिस रिपोर्ट करने पर पुलिस ही जानकारी लेने की बात कही। जिसके बाद सभी लोग लोहारिया थाने गए। शिक्षक मणिलाल यादव ने बताया कि उक्त राशि वो उसकी पत्नी तुलसी एवं साली दरिया तीनों शिक्षक की सास की ज्वैलरी बेच करके आ रहे थे। उक्त ज्वैलरी तुलसी और दरिया दोनों बहनों को उसकी मां ने बैचने के लिए दी थी। आते वक्त दरिया को चन्दुजी का गढ़ा में उतार दिया था और शिक्षक मणिलाल यादव और उसकी पत्नी तुलसी दोनों गांव कोहला जाने के दौरान घटी। शिक्षक मणिलाल यादव कोहाला के पास ही रखेरापाड़ा पीएस स्कूल में शिक्षक है।

शेयर करे

More news

Search
×