Home News Business

महावीर इंटरनेशनल ने कराई 116 छात्रों की नेत्र जाँच

महावीर इंटरनेशनल ने कराई 116 छात्रों की नेत्र जाँच
@HelloBanswara - -

Banswara January 22, 2019 - महावीर इंटरनेशनल ड्डूका द्वारा स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाग 2 में 116 छात्र छात्राओं का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया,12छात्रों की दृष्टि दोष निराकरण हेतु रेफेर किया गया।शिविर उदघाटन पूर्व सरपंच मणिलाल सूत्रधार ने किया, मुख्य अतिथि एम आई के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर अजीत कोठिया थे।

प्रारंभ में शिविर संयोजक मनोज के शाह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। जैन नेत्र सेंटर परतापूर के डा.अल्केश सेठ ने छात्रों को नेत्र रोगों से बचने एवं ओर उनकी सुरक्षा के तौर तरीके बताए।आयोजन में निवृत्ति मेहता एव बृजेश्वरी जैन, अशोक कोठिया, अविन कोठिया, प्रतिनव कोठिया भी उपस्थित रहे। दृष्टि नेत्रालय दाहोद द्वारा17 फरवरी को एक नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजन की घोषणा की गई।आयोजन में डॉक्टर अल्केश सेठ की प्रेरणा एवं अजीत कोठिया के प्रोत्साहन से गाँव की सफाई कर्मी दुर्गा ने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया। दुर्गा के संकल्प की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। शिविर में पाये गए 12 नेत्र पीड़ित छात्रों को डॉक्टर अल्केश सेठ के मार्गदर्शन में चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी।

शेयर करे

More news

Search
×