Home News Business

रंगीन परिंदों निखर रही है से वागड़ की फिज़ा

रंगीन परिंदों निखर रही है से वागड़ की फिज़ा
@HelloBanswara - -

Banswara January 23, 2019 - जिले की समृद्ध नैसर्गिक संपदा में पाए जाने वाले स्थानीय और प्रवासी परिंदों की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने और इसके माध्यम से बांसवाड़ा को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दृष्टि से जिला पर्यटन उन्नयन समिति व वागड़ नेचर क्लब द्वारा चलाए जा रहे ‘एक्सप्लोरिंग बर्ड्स इन बांसवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत नित नए-नए और अनदेखे रंगीन परिंदों की दुनिया से साक्षात्कार हो रहा है। 

वागड़ नेचर क्लब के कमलेश शर्मा ने बताया कि गत दिनों जिले में कई स्थानों पर लाल मुनिया की साईटिंग के बाद जहां प्रवासी पक्षी रेड क्रस्टेड पोचार्ड, कॉमन शॅलडक और यूरेशियन राईनेक पक्षियों की जिले में मौजूदगी का अहसास हुआ है वहीं जिले के अन्य पक्षी प्रेमियों और फोटोग्राफर्स द्वारा परिंदों की इस रंगीन दुनिया को क्लिक करते फोटो बैंक का निर्माण व इसे जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम लगातार जारी है। शर्मा ने बताया कि  इसी श्रृंखला में शहर के वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर भरत कंसारा ने मंगलवार को शहर के भंडारिया क्षेत्र से टिकेल्स ब्ल्यू फ्लाईकेचर और क्रस्टेड बंटिंग के मेल-फिमेल के फोटो क्लिक किए गए हैं। अपने चटख रंगों के लिए मशहूर ये दोनों सुंदर चिड़ियाएं स्थानीय है परंतु यदा-कदा दिखाई देती हैं। 

शेयर करे

More news

Search
×