Home News Business

स्पर्श स्टेशनरी बैंक के द्वारा स्कूल सामग्री बच्चों को भेंट की

स्पर्श स्टेशनरी बैंक के द्वारा स्कूल सामग्री बच्चों को भेंट की
@HelloBanswara - -

Banswara October 23, 2018 स्पर्श सेवा संस्थान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेजपुर में संस्थान द्वारा चलाये जा रहे स्पर्श स्टेशनरी बैंक के माध्यम से स्कूल के उन बच्चों को स्कूल सामग्री भेंट की गई जिनके पिता न होने पर उनकी माता को मेहनत मजदूरी करके उनका पालन पोषण करना पड़ता है जिस वजह से उनकी माता बच्चों का पढ़ाई का खर्च उठाने में समर्थ नही होती हो और बच्चों को पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। संस्थान द्वारा ज़िले की 12 सरकारी स्कूलों में लगभग 197 बच्चों को स्कूल स्टेशनरी भेंट की जा चुकी है। संस्थान द्वारा यह स्पर्श स्टेशनरी बैंक कार्य सामाजिक परोपकार को ध्यान में रखते हुए व बच्चों की शिक्षा संबंधित साधनों की कमी की वजह से पढ़ाई न छुटे इसलिये किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ हर्षित जी, यादव जी, हस्मिता जी, ज्यामती जी, मुकेश जी, वैशाली जी और मंजू जी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन नकुल जोशी ने किया

शेयर करे

More news

Search
×