Home News Business

डीलर ने 3 माह से राशन नहीं दिया तो ग्रामीणों ने किया हंगामा, दुकान पर जड़ा ताला

डीलर ने 3 माह से राशन नहीं दिया तो ग्रामीणों ने किया हंगामा, दुकान पर जड़ा ताला
@HelloBanswara - -

बाँसवाड़ा के छोटी सरवन पंचायत समिति छोटी सरवन की ग्राम पंचायत बारी में तीन माह से राशन का गेहूं नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को उचित मूल्य की दुकान पर हंगामा कर ताला जड़ दिया।  
ग्रामीणों ने राशन डीलर नाथूसिंह भाग संख्या 114 पर तीन माह से राशन नहीं देने, पोस मशीन पर 2-3 बार अंगूठा लगवाने और राशन प्राप्ति की पर्ची नहीं देने, राशनकार्ड में फर्जी इंट्री करने, बकाया गेहूं के बारे में पूछने पर गाली गलौच करने का आरोप लगाया। मंगलवार को बारी के 100 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने छोटी सरवन तहसीलदार को ज्ञापन देकर बकाया गेहूं दिलाने और कालाबाजारी रोकने की मांग की है। रसद अधिकारी मणि खींची ने बताया कि बारी में उचित मूल्य की दुकान पर हंगामे की जानकारी मिली है।

होली के बाद पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीलर नाथूसिंह ने उस पर लगाए आरोपों को निराधार बताया। डीलर ने कहा कि बहादुर नाम का युवक बार बार दुकान पर आकर कभी गेहूं तो कभी रुपए मांगता है। नहीं देने पर लोगाें को उकसाकर दुकान पर लाया और हंगामा कराया।

बारी पंचायत का मामला, पोस मशीन पर 2-3 बार अंगूठा लगवाने और पर्ची नहीं देने का लगाया आरोप, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

शेयर करे

More news

Search
×