Home News Business

कलक्टर को स्कूल मिला अप-टू-डेट

कलक्टर को स्कूल मिला अप-टू-डेट
@HelloBanswara - -

Banswara March 17, 2018 - इधर, आम व्यक्ति की तरह पहुंचे कलक्टर तो स्कूल मिला अप-टू-डेट: 

 कलक्टर भगवतीप्रसाद आनंदपुरी पंचायत समिति क्षेत्र के ही राजकीय माध्यमिक विद्यालय थापड़ा में आम व्यक्ति की तरफ पहुंचे और सीधे कक्षाओं में पहुंचे तो पाया कि वहां पर शिक्षक बच्चों के बीच बैठकर मित्रवत शिक्षण करा रहे थे। यहां पर बच्चे भी शिक्षक के साथ घुलमिलकर अध्ययन कर रहे थे। इस बीच उन्होंने कक्षा चौथी के एक विद्यार्थी को हिन्दी का पाठ पढ़ने को कहा तो उसको पढ़ने में कठिनाई महसूस हो रही थी और उच्चारण भी ठीक नहीं था परंतु उससे जब गणित के कुछ सवाल करने को कहा गया तो उसने वह सवाल फटाक से कर दिए। इस पर कलक्टर ने उस बच्चे की प्रोफाईल मंगवाई और इसकी समीक्षा देखी तो प्रोफाईल में समीक्षा शत-प्रतिशत सही पाई गई। कलक्टर ने इस स्थिति पर प्रधानाध्यापक और विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा की और उन्हें इसी तरह से अध्यापन के लिए प्रोत्साहित किया।  
निरीक्षण दौरान एसडीओ मणीलाल तीरगर, विकास अधिकारी रमेश मीणा आदि मौजूद थे। 

शेयर करे

More news

Search
×