Home News Business

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज रहेंगे बांसवाड़ा दौरे पर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज रहेंगे बांसवाड़ा दौरे पर
@HelloBanswara - -

Banswara June 25, 2019 - आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बांसवाड़ा जिले की विधानसभा बागीदौरा की पंचायत समिति आनंदपुरी में रहेंगे । मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत मडकोला मोगजी पंचायत समिति आनन्दपुरी विधानसभा क्षेत्र बागीदौरा में रहेंगे। जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने जानकारी दी कि इस दौरान मुख्यमंत्री मडकोला में 6  करोड़ की लागत से बने हुए विवेकानन्द मॉडल विद्यालय का उदघाट्न करेंगे। 1.76 करोड़ की लागत का बालिका होस्टल का शिलान्यास करेंगे। 72 लाख की लागत का प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास करेंगे। 
 

पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान ने जानकारी दी कि इन कार्यक्रम पश्चात जनसभा का आयोजन रखा गया है । उक्त जनसभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्रजीत सिंह मालवीया,राज्य मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया व प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव संबोधित करेंगे । 

इस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, कांग्रेस प्रदेश सचिव जैनेंद्र त्रिवेदी के साथ प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम और एडीएम राजेश वर्मा आदि ने सभा स्थल का जायजा लिया । मालवीया ने इसके लिए पंचायत समिति सदस्य, ज़िला परिषद सदस्य व कांग्रेस समर्थित सरपंचो की बैठक ली व सभी से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ के साथ सभा में उपस्थित होने का आह्वान किया । 
इस दौरान युथ अध्यक्ष नटवर तेली, मनीष देव जोशी, नवाब फौजदार, प्रधान शांता गरासिया, उप प्रधान प्रेमप्रताप सिंह मालवीया, संतोष पटेल, राधेश्याम शर्मा, गोल्डन सिंह छाजा, हवजी भाई मालवीया, प्रधान धर्मिष्ठा पटेल, मोहन भाई आदि मौजूद रहे ।

शेयर करे

More news

Search
×